मथुरा: विश्व प्रसिद्ध मुड़िया मेले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है. इसी क्रम में दाऊजी महाराज की नगरी बलदेव में भी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. डॉग और बम स्क्वायड टीम के द्वारा मंदिर के आसपास के सभी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जगह-जगह चेकप्वाइंट पर आने जाने वाले लोगों के सामान की चेकिंग की गई.
बलदेव में सुरक्षा को लेकर क्या हैं इंतजाम
- दाऊजी में जगह-जगह चेकप्वाइंट बनाए गए हैं.
- हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर निगाह रखी जा रही है.
- डॉग और बम स्क्वायड टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
मुड़िया मेले में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में बलदेव में भी बम और डॉग स्क्वायड टीम के साथ संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है, जिसमें सभी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की गहनता से जांच की गई.
राजेश कुमार, एसआई