मथुरा: कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि सीएम योगी के आदेश पर मैंने प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि ठंड के चलते या फिर चारे के अभाव में किसी भी गोवंश की मौत नहीं होनी चाहिए. चाहे इसके लिए उन्हें अलाव की व्यवस्था करानी पड़े या फिर अन्य व्यवस्थाएं करानी पड़े. किसी भी हालत में किसी भी गोवंश की मौत नहीं होनी चाहिए.
खास बातें
- मथुरा पहुंचे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने दिया बयान.
- ठंड के चलते, चारे के अभाव में किसी भी गोवंश की मौत नहीं होनी चाहिए.
- अलाव की व्यवस्था के साथ कोई अन्य व्यवस्थाएं करानी पड़े तो की जाएं.
- चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा किसी भी हालत में गोवंश की मौत नहीं होनी चाहिए.
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी गोवंश की ठंड से या चारे के अभाव में मौत नहीं होनी चाहिए. गोवंश ही आजकल आवारा घूम रहे हैं. हमारे यहां चार लाख गोवंश सरकारी गोशालाओं और गो आश्रय स्थलों पर मौजूद हैं, जिनके लिए हम प्रति माह के हिसाब से 900 रुपये भरण पोषण का देते हैं. प्राइवेट 446 गोशाला स्थल भी हमारे यहां रजिस्टर्ड हैं, जिनमें लाखों गोवंश हैं. गोवंश की सुरक्षा के लिए और गोवंश के संरक्षण के लिए सीएम योगी कटिबद्ध हैं.