मथुरा: मथुरा के छाता थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान शक होने पर जब पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई शुरू की तो तीन बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो निकले तो वही एक बदमाश तहसील में वकीलों के चैंबर में जाकर छुपा. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तहसील से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि बीती रात गश्त के दौरान पुलिस ने जब बाइक सवार कुछ लोगों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसमें आरक्षी प्रदीप कुमार तथा कस्बा इंचार्ज योगेश नागर बाल-बाल बचे. योगेश नागर ने आला अधिकारियों को घटना के बारे में तत्काल सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने चारों ओर से नाकाबंदी शुरू कर दी गई.
इसे भी पढ़ें - अब UP में कांग्रेस की काट बनीं ममता, छठ बाद करेंगी अखिलेश के रथ की सवारी!
इस बीच मौके का फायदा उठाकर तीन बदमाश फरार होने में सफल रहे तो वही एक बदमाश शाकिर निवासी हरियाणा तहसील में वकीलों के चेंबर में जाकर छुप गया. रात भर पुलिस ने बदमाश की तलाश की, लेकिन वो नहीं मिला, वहीं, सुबह अचानक से तहसील में छुपे बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके चलते तहसील में छुपे बदमाश के पैर में गोली लग गई और इसके बाद घायल व्यवस्था में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. वहीं, पुलिस की कई टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप