मथुराः जिले के राया थाना क्षेत्र में शादी के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए, इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव और लाठी-डंडे चले. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब 6 अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद मामले को लेकर हालात पर काबू पाया गया. वहीं, पुलिस को देख उपद्रवी मौके से फरार हो गए.
थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया कि क्षेत्र के सोनाई गांव के रहने वाले अहमद हसन की दो बेटियों की शादी थी. शादी की रस्म के लिए लड़की के मामा पक्ष की ओर से कुछ लोग रस्म के लिए आए थे. इनमें से दो युवक शराब के ठेक पर गए थे, जहां से लौटते वक्त उनका गांव की ही यूनूस और कुछ लोगों से विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि इन युवकों का यूनूस और गांव के लोगों से कुछ दिन पूर्व भी विवाद हो चुका था.
थाना प्रभारी के अनुसार, इसी बात को लेकर यूनुस और ग्रामीणों से अहमद हसन के परिजनों की कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुए और लाठी-डंडे भी चले. स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन, वो नहीं माने और कई घंटों तक इनके बीच विवाद होता रहा. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी होने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. आरोप है कि इस दौरान उपद्रवियों ने शादी में जमकर उत्पाद मचाया और शादी का सामान भी तोड़ दिया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी हैं. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेः हमीरपुर में लापता युवक का खेत में मिला अधजला शव, हत्या की अशंका