मथुरा: जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में घर के छज्जे को लेकर पड़ोस में रहने वाले दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिलने के बाद घटना की जांच कर रही है.
गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव अडिंग के रहने वाले कमल और पड़ोस में रहने वाली शीला के परिजनों से कमल द्वारा अपने घर के निर्माण कराए जाने के दौरान छज्जा निकालने को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और बात मारपीट तक पहुंच गई. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
घायल शीला ने बताया कि हमारे पड़ोस में रहने वाले लोगों द्वारा हमारे साथ गाली-गलौज की गई. जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने हमारे ऊपर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया और ट्रैक्टर ऊपर चढ़ाने की कोशिश किए.
घायल कन्हैया लाल ने बताया कि पड़ोस में हमारे मकान की तरफ अधिक छज्जा निकालकर मकान बनाया जा रहा है. जब इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने हमारे ऊपर हमला बोल दिया. इसमें हमारे घर के कई लोग घायल हो गए. पुलिस को तहरीर दे दी गई हैं. पुलिस मामले की जांच करेगी.