मथुराः बलदेव थाना क्षेत्र के जुगसना गांव में रविवार को मोटरसाइकिल और भैंस की टक्कर में दो पड़ोसी आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
मोटरसाइकिल और भैंस में हुई थी टक्कर
जुगसना गांव में 23 वर्षीय विष्णु जो दिल्ली में रहकर कार्य करता है, अपने गांव में छुट्टियों में आया था. जब वह सुबह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार जा रहा था, उसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल गांव के ही रहने वाले सत्यवीर की भैंस से टकरा गई. जिसको लेकर दोनों के बीच में जमकर कहासुनी हुई और लाठी-डंडे चले.
यह भी पढ़ेंः-पाकिस्तान से आ रहा है टिड्डा गैंग, किसान हो जाएं सावधान
घटना में 12 लोग हुए घायल
घटना में एक पक्ष से योगेश (35), सत्यवीर (25), पंकज (23), सोनपाल (34), जबकि दूसरे पक्ष से झूना (45), जगबीर ( 25 ), नारायणदास (40), रवि (21), विष्णु (23 ), सुभाष (45 ), पप्पू (45 ) और महावीर (25) घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.