मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि उन्हें आज भगवान कृष्ण की नगरी आने का मौका मिला. केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों में कई कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है, जिन्हें आम किसानों तक पहुंचना है, जिससे योजनाओं का लाभ किसान भाइयों को मिल सकें. उन्होंने कहा कि उनका किसान मोर्चा संगठन और मजबूत होकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा. किसान मोर्चा ग्राम पंचायत स्तर पर खड़ा हो जाएगा. 2024 के चुनावों में किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर केंद्र सरकार को और मजबूती प्रदान करेगा.
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक रविवार को वृंदावन में हुई. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि भगवान कृष्ण की नगरी में उनके सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि साउथ और नॉर्थ ईस्ट के भी पदाधिकारी आए हैं. सह प्रभारी भी सभी प्रदेशों के यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार किसान मोर्चा के जो भी कार्यक्रम हुए उनकी एक समीक्षात्मक बैठक और आने वाले समय में जो कार्यक्रम होने वाले हैं, उसकी योजना बनाने का काम यहां किया गया. भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि 2024 का कार्य करने का काम भारतीय जनता पार्टी का है. वे लोग भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के कार्यकर्ता हैं. किसान मोर्चा कैसे मजबूत हो, किसान मोर्चा की भूमिका प्रभावी रूप से भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में कैसे लगे इसी को लेकर यह बैठक हुई है.
यह भी पढ़ें: काशी के विद्वान तैयार करेंगे पुरोहित बोर्ड की नियमावली, सीएम योगी ने दी जिम्मेदारी
मथुरा में केशव नगर स्थित केशव धाम में चल रही भारत तिब्बत समन्वय संघ की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भारत और तिब्बत का बहुत ही पुराना रिश्ता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा चीन से तिब्बत और कैलाश मानसरोवर की आजादी के लिए मुहिम चलाई जा रही है, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि तिब्बत मामले को लेकर केंद्र सरकार भी कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि इस संस्था को मात्र डेढ़ साल हुआ है. उनके साथ भारत और तिब्बत के कई लोग जुड़ रहे हैं और इस मुहिम पर कार्य कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप