ETV Bharat / state

महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद भागवत प्रवक्ता ने दी सफाई, क्या कहा जानिए

भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए स्त्रियों को लेकर टिप्पणी की थी. इसके लेकर महिला वर्ग में रोष था.

भागवत प्रवक्ता
भागवत प्रवक्ता
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 11:04 PM IST

मथुराः प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहते हुए कहते हुए नजर आ रहे हैं कि स्त्री का ज्यादा सुंदर होना गुण नहीं है. स्त्री का जरूरत से ज्यादा सुंदर होना दोष है. माता सीता का हरण क्यों हुआ था, क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा सुंदर थी. द्रोपदी की भरी सभा में साड़ी क्यों खींची गई क्योंकि द्रौपदी भी जरूरत से ज्यादा सुंदर थी.

जानरकारी के अनुसार, इस वीडियो के वायरल होने के बाद भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य ने सफाई दिया है. श्लोक पढ़कर उन्होंने कहा कि सीता मां अति सुंदर थी, हम इस लोक के आधार पर बात कर रहे हैं. हमारे शास्त्र यह कहते हैं कि अति कहीं नहीं होनी चाहिए. रावण ने माता सीता का क्यों हरण किया. रावण कहीं ना कहीं जानता था कि यह मां है स्वयं साक्षात जगत जननी है जगदंबा है. जब रावण ने सीता मां का हरण किया रामचरितमानस में गोस्वामी जी लिख रहे हैं कि रावण ने मानसिक रूप से मन से सीता मां के चरणों की वंदना की. अगर उसने माता सीता के चरणों की वंदना की तो वह जानता था कि यह जगत जननी है. लेकिन उसने हरण किया .जब उसने अपनी बहन की बात सुनी की कोई राम है और उनकी पत्नी है वह बहुत सुंदर है, तो रावण कहीं ना कहीं मोहित तो हुआ ना सुंदरता से. माता सीता जगत जननी है तो स्वाभाविक सी बात है कि जो श्लोक में कहा जा रहा है कि तो अति गर्व के कारण रावण का विनाश हुआ. उन्होंने कहा कि अगर आप पूरी क्लिप सुनेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा.

मथुराः प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहते हुए कहते हुए नजर आ रहे हैं कि स्त्री का ज्यादा सुंदर होना गुण नहीं है. स्त्री का जरूरत से ज्यादा सुंदर होना दोष है. माता सीता का हरण क्यों हुआ था, क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा सुंदर थी. द्रोपदी की भरी सभा में साड़ी क्यों खींची गई क्योंकि द्रौपदी भी जरूरत से ज्यादा सुंदर थी.

जानरकारी के अनुसार, इस वीडियो के वायरल होने के बाद भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य ने सफाई दिया है. श्लोक पढ़कर उन्होंने कहा कि सीता मां अति सुंदर थी, हम इस लोक के आधार पर बात कर रहे हैं. हमारे शास्त्र यह कहते हैं कि अति कहीं नहीं होनी चाहिए. रावण ने माता सीता का क्यों हरण किया. रावण कहीं ना कहीं जानता था कि यह मां है स्वयं साक्षात जगत जननी है जगदंबा है. जब रावण ने सीता मां का हरण किया रामचरितमानस में गोस्वामी जी लिख रहे हैं कि रावण ने मानसिक रूप से मन से सीता मां के चरणों की वंदना की. अगर उसने माता सीता के चरणों की वंदना की तो वह जानता था कि यह जगत जननी है. लेकिन उसने हरण किया .जब उसने अपनी बहन की बात सुनी की कोई राम है और उनकी पत्नी है वह बहुत सुंदर है, तो रावण कहीं ना कहीं मोहित तो हुआ ना सुंदरता से. माता सीता जगत जननी है तो स्वाभाविक सी बात है कि जो श्लोक में कहा जा रहा है कि तो अति गर्व के कारण रावण का विनाश हुआ. उन्होंने कहा कि अगर आप पूरी क्लिप सुनेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने कहा, भारत जल्द विश्व की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.