मथुराः जिले के महावन थाना क्षेत्र में स्थित ऋण मोचन घाट आश्रम में रहने वाले साधुओं पर दबंगों ने हमला कर दिया. दरअसल दबंगों ने साधुओं के ऊपर जमीन कब्जाने के मकसद से उन पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में साधु गंभीप रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले में दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है.
ऋण मोचन घाट आश्रम के साधुओं पर हमला
- मामला जिले के महावन थाना क्षेत्र के गांव जोगीपुर स्थित ऋण मोचन घाट आश्रम का है.
- शुक्रवार को गांव के दबंग गिर्राज अपने परिजनों और साथियों के साथ मिलकर साधुओं पर हमला कर दिया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.
क्या था पूरा मामला
जिला अस्पताल में भर्ती साधु ऋण मोचन घाट जोगीपुर आश्रम में पिछले 20 वर्षों से भगवान की भक्ति करने के लिए रह रहे है. शुक्रवार को इलाके के ही दबंग गिर्राज अपने परिजनों और साथियों के साथ आश्रम की जमीन कब्जा करने के मकसद से साधुओं पर कुल्हाड़ी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में आश्रम में दो दिन पहले ही हरिद्वार से आए साधु रसानंद सरस्वती के पैर और शरीर में कई गंभीर चोटें आई. इसके साथ-साथ आश्रम के महंत कोतवाल अखंडानंद सरस्वती जूना अखाड़ा के महंत को भी कई चोटें आईं हैं.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: गाय के हमले से बच्चे की मौत, मालिक पर मुकदमा दर्ज
दबंगों ने आश्रम पर कब्जा करने की नियत से साधुओं पर हमला बोल दिया. हम लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ सरकार से सुरक्षा की मांग की है.
-अखंडानंद सरस्वती, महंत