मथुरा: यूं तो पूरे देश में ही होली की धूमधाम रहती है लेकिन कान्हा की नगरी मथुरा में होली के पर्व को कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाता है. यहां बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो जाती है जो 40 दिनों तक अनवरत चलती रहती है. अपने आराध्य कान्हा के साथ होली खेलने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त मथुरा पहुंचते हैं. श्रद्धालु भक्तों की सुविधा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है. जिसका अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण ने रविवार देर शाम पैदल निरीक्षण कर लोगों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली. तो वहीं, अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस बार होली का पर्व 7 एवं 8 मार्च को मनाया जाना है. इसी के सथ शबे बारात का पर्व भी है. त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन निगरानी बनाए हुए हैं. लगातार पीस कमेटी की बैठक कर आम लोगों को त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की जा रही है. तो वहीं, रविवार को डीएम मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने संभल सदर इलाके के संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. वहीं, त्योहारों के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. त्योहार के अवसर पर पीएसी और आरएएफ सहित भारी पुलिस बल बुलाया गया है.
वाराणसी में शराब की दुकानों की चेकिंग
वाराणसी में रविवार को होली के पर्व के पहले आबकारी विभाग और पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के दशाश्वमेध एसीपी अवधेश कुमार पाण्डेय के साथ चौक थाना इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा मय पुलिस बल द्वारा शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चौक थाना क्षेत्र की विभिन्न देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान पर आबकारी निरीक्षक अमित कुमार ने चेकिंग की. होली के पर्व से पहले दुकानों पर अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया है.
आबकारी विभाग के निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि अनुमान पाया जाता है कि त्योहरों पर शराब की दुकानों पर अवैध शराब बिक्री होने लगती है. इसी के रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल वाराणसी में अब तक जितनी भी दुकानों पर चेकिंग किया गया है उन पर अवैध शराब तो नहीं मिली, लेकिन कुछ दुकानों पर अनियमितताएं मिली है. जिसके लिए जुर्माना लगाया गया है और उन्हें हिदायत दी गई है.
वहीं, उन्होंने कहा कि वाराणसी शहर की शराब की दुकानें पूरी तहर 7 मार्च को बंद रहेगी और गोमती जोन (आउटर) की दुकाने 8 मार्च को बंद रहेगी. होली पर अगर शराब की दुकानें कहीं भी खुली पाई गईं, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी. होली पर शराब की दुकानें कमिश्नरेट के जोन सिस्टम के तहत बन्द रहेगी. 7 मार्च को काशी और वरुणा जोन(चोलापुर और चौबेपुर थाना क्षेत्र छोड़कर) की समस्त देशी विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेगी. वहीं, 8 मार्च को गोमती जोन और वरुणा जोन के चौबेपुर और चोलापुर थाना क्षेत्र की दुकानें बंद रहेंगी.
यह भी पढ़ें:Liquor shops closed on Holi: आठ मार्च को शराब की दुकाने रहेंगी बंद