ETV Bharat / state

मथुरा में मिले 14 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 269 - 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

उत्तर प्रदेश के मथुरा में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 269 तक पहुंच गया है. फिलहाल जिले में कोरोना के 130 एक्टिव केस हैं. जबकि, 139 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

new corona positive found
नए कोरोना पॉजिटिव मामले
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 9:37 AM IST

मथुरा: जनपद में पिछले बारह घंटे में चौदह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 5 मरीज एक ही परिवार के हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य की टीम मौके पर पहुंची और सभी मरीजों को इलाज के लिए वृंदावन के एल-1 अस्पताल और केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.


सोमवार की देर रात लैब से आई जांच रिपोर्ट में सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई. वहीं मंगलवार की सुबह होते ही लैब से सात और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इनमें शहर के विश्राम घाट इलाके में रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 269 तक पहुंच गया. फिलहाल जिले में कोरोना के 130 एक्टिव केस हैं. जबकि, 139 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

वृंदावन के कोविड-19 के एल-1 अस्पताल के डॉक्टर भूदेव ने बताया चौदह नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें एक रिपोर्ट प्राइवेट लैब की है. सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान करके होम क्वारंटाइन कराया जाएगा.

मथुरा: जनपद में पिछले बारह घंटे में चौदह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 5 मरीज एक ही परिवार के हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य की टीम मौके पर पहुंची और सभी मरीजों को इलाज के लिए वृंदावन के एल-1 अस्पताल और केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.


सोमवार की देर रात लैब से आई जांच रिपोर्ट में सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई. वहीं मंगलवार की सुबह होते ही लैब से सात और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इनमें शहर के विश्राम घाट इलाके में रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 269 तक पहुंच गया. फिलहाल जिले में कोरोना के 130 एक्टिव केस हैं. जबकि, 139 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

वृंदावन के कोविड-19 के एल-1 अस्पताल के डॉक्टर भूदेव ने बताया चौदह नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें एक रिपोर्ट प्राइवेट लैब की है. सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान करके होम क्वारंटाइन कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.