मथुरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में 12 वर्षीय किशोरी शर्मा ने अपनी गुल्लक तोड़कर पैसे निकाले और गरीबों को खाद्य सामग्री बांटी. वहीं पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर और मास्क भी दिए. बच्ची के इस हौसले को हर कोई सलाम कर रहा है.
गरीबों की मदद के लिए तोड़ दी गुल्लक
जनपद हाईवे थाना क्षेत्र आनंदवन कॉलोनी में रहने वाले विष्णु शर्मा की 12 वर्षीय बेटी किशोरी शर्मा ने साइकिल के लिए में पैसे जमा किए थे. लॉकडाउन के चलते बच्ची ने गरीबों की मदद के लिए अपनी गुल्लक तोड़कर 10790 रुपये निकाले और गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी. साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर और मास्क भी दिए हैं.
गरीबों के लिए भोजन होना बहुत जरूरी है.
किशोरी शर्मा ने कहा आज देश के ऊपर आपदा आई हुई है. मैंने अपनी गुल्लक तोड़कर गरीबों के लिए खाद्य सामग्री दी है. पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर मास्क भी उपलब्ध कराया. हर किसी को मुसीबत में सहायता करनी चाहिए. मैं अपनी साइकिल तो बाद में खरीद लूंगी, लेकिन आज गरीबों के लिए भोजन होना बहुत जरूरी है.