मैनपुरी: जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव में उस समय मातम फैल गया, जब दो बच्चों की पानी के भरे गड्डो में डूबने से मौत हो गई. दोनो मृतक बच्चे सगे भाई थे. सड़क के किनारे जेसीबी से गहरे गड्ढे कर खनन किया गया था. बरसात के बाद इन गड्डो में पानी भर गया. सगे भाइयों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
थाना बरनाहल इलाके के वनिगवा गांव मे ये हादसा हुआ है. जहां के निवासी नरेंद्र सिंह के दो बच्चों की पानी मे डूबने से मौत हो गई है. यहां सड़क के किनारे जेसीबी से किए गए गड्डो में पानी भरा हुआ था. यहां खेलते समय दो भाई एक बड़े गड्ढे के निकट पहुंच गए. एक भाई पानी मे डूबने लगा उसे बचाने के प्रयास में दूसरा भाई भी पानी में डूब गया. दोनो सगे भाईयों अंशु 11 वर्ष व अंजुल 13 वर्ष की मौके पर मौत हो गई. दो छोटे बच्चों की मौत से गांव में मातम फैल गया है. वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें-जानिए कहां तीन सिर वाले बच्चे का हुआ जन्म, भगवान का अवतार मानकर देखने उमड़ी भीड़!
घटना के समय बच्चों के पास कोई बड़ा नहीं था, इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका. उधर से गुजरे चारवाहों ने पानी में दोनों के शव देखे तो घटना की जानकारी परिजनों को दी. खबर मिलते ही परिजन मौके पर दौड़ पड़े. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों के शव बाहर निकाले. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया, पूरा गांव शोक में डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों के पिता नरेंद्र किसान हैं. खास बात यह है कि नरेंद्र के दो ही पुत्र थे और दोनों की ही मौत हो गई.