मैनपुरी: जिले की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 9 अवैध असलहे बरामद किए गए हैं.
कोतवाली क्षेत्र पुलिस की कार्रवाई
- पुलिस ने दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
- सुरेश चंद्र और हरवीर दोनों के नाम हैं.
- सुरेश चंद्र नगला कंचन थाना घिरोर और हरवीर हसनपुर थाना भोगांव का रहने वाला है.
- यह दोनों अवैध असलहा तस्कर से पहले कच्ची शराब के अवैध कारोबार में लिप्त थे.
- पुलिस कार्रवाई के चलते कच्ची शराब का कारोबार छोड़कर अवैध असलहों का धंधा चुन लिया.
- लगभग 1 वर्ष से यह अवैध असलहा तस्करी का काम कर रहे हैं.
क्या है अभियुक्तों का कहना
- अभियुक्तों का कहना कि एटा के परौली गांव से अवैध असलहा दो हजार रुपए में खरीद कर लाते हैं
- गैर जनपदों में 35 सौ से लेकर चार हजार तक में बेच देते हैं.
- 8 अवैध असलहों की सप्लाई देने जा रहे थे.
- इस दौरान पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.
- दोनों पर लगभग आधा दर्जन मुकदमे कायम हैं.
यह भी पढें: रामपुर: उपद्रव करने वाले 24 से अधिक लोगों को नोटिस
अवैध असलहों के काम पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत दो अवैध असलहा तस्करों को गिफ्तार किया गया है. 9 असलाह बरामद किए गए हैं.
अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक