मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में अपनी विधानसभा क्षेत्र करहल में हो रहे स्कूल के निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि शिक्षा से लोग अपना भाग्य और जीवन बदलते हैं, देश-प्रदेश को हम जितनी ही अच्छी शिक्षा देंगे, उतना ही अच्छा देश और प्रदेश खुशहाली की तरफ जाएगा. हमें हो सके इतनी अच्छी शिक्षा सभी को देनी चाहिए, जिससे हमारा देश और समाज आगे जाए. बाबा साहब चाहते थे कि शिक्षित समाज बने और खास करके उनका समाज भी शिक्षित बने. राम मनोहर लोहिया और नेता जी भी यही चाहते थे.
अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में गरीब को शिक्षा नहीं मिल पा रही है. प्राइमरी की शिक्षा सरकार ने बर्बाद कर दी है. मिडडे मील, ड्रेस, स्वेटर, जूते-मोजे जैसी आवश्यक चीजें सरकार नहीं दे पा रही है. निजी स्कूलों स्कूलों को बढ़ावा देकर सरकारी स्कूलों को बर्बाद किया जा रहा है. यह सरकार पेड़, पक्षियों और पशुओं तक की भी दुश्मन है, केवल सांड की मित्र है. सरकार महंगाई पर बोले, महंगाई तो ऐसी है कि आने वाले समय में आप लोग कपड़े नहीं पहन पाओगे. डीजल-पेट्रोल इतना महंगा हो जाएगा कि साइकिल पर चलना पड़ेगा. पत्रकारों पर होने वाले दर्ज मुकदमों पर अखिलेश यादव ने कहा कि तुम पत्रकार लोग भी सच्चाई मत दिखाना है. वरना मुकदमा दर्ज होते चले जाएंगे और जेल चले जाओगे. घोटाला अगर देखना है तो जिला पंचायत का किया गया काम देख लो. इनके विधायक सड़कों पर ठोकर मार रहे हैं तो तो डामर निकल जा रहा है. इनके विधायक सीढ़ियां चढ़ रहे हैं वहां सीमेंट बेकार है.
अखिलेश ने कहा कि जिस सरकार ने अभी अभी अपनी छठी मनाई हो उसके प्रदेश की कैसी दुर्दशा है. नगर निकाय के चुनाव में इस बार पूरा उत्तर प्रदेश साफ होगा. गंदगी साफ होगी जहां-जहां नगर पालिका के अध्यक्ष और मेयर थे वहां इस बार डेंगू सबसे ज्यादा फैला आज भी आप चेक कर लो. जहां पर बीजेपी के मेयर और चेयरमैन हैं वहां पर मच्छर ज्यादा हैं. कूड़ा करकट है, गंदगी है. जब देश के प्रधानमंत्री ने पहली बार हाथ में झाड़ू उठाई हो सफाई कर्मचारियों के पैर धोए हो बड़े-बड़े उद्योगपति और एक्टरों को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़कर ब्रांड एंबेस्डर बनाया हो, फिर भी सफाई नहीं, सड़क बनाई सपाइयों ने वहां कूड़ा फेंका जा रहा है.
यह लुटेरे लोग हैं लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करते : चुनाव को लेकर अखिलेश बोले कि सहकारिता में लूट लिया, जैसे ब्लाॅक प्रमुखी लूटी, एमएलसी लूटी, वैसे फिर से लूट लिया. लुटेरे लोग हैं, लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करते. इसीलिए हमने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग एट फोर्टी है. राहुल गांधी की सुरक्षा खत्म होने पर अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ऐसा कानून नहीं बनाना चाहिए था. ऐसा कानून बनाया कि जिसमें खुद ही फंस गए.
कांग्रेस अपने बनाए कानून में फंसी : अखिलेश ने कहा कि कम से कम कानून तो ऐसा बनाते जितना कोई झूठा फंसाया जाता तो उसे बचाया जा सकता. अब ऐसे में बीजेपी अपने नेताओं को तो 6 महीने और एक साल की सजा दिलाती है. पता नहीं क्या कराती है. बीजेपी विपक्ष को ऐसी सजा दिलाती है जो दो साल से कम ना हो. सबसे पहले मोहम्मद आजम खान गए. उसके बाद उनके बेटे गए. समाजवादी पार्टी के बहुत सारे लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए. इसलिए उनकी सदस्यता छीन ली. कई लोगों की सदस्यों की सदस्यता छीनना चाहते हैं. मुख्यमंत्री जी ने अगर अपने मुकदमे वापस नहीं लिए होते तो अभी तक चुनाव हो गया होता है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले, सीएम योगी ने सदन में इंग्लैड की पीएम का भाषण हिंदी में पढ़ किया संविधान का अपमान
अखिलेश यादव ने कहा-निकाय चुनाव में साफ होगी भाजपा की फैलाई गंदगी, सीएम के लिए कही यह बात - उत्तर प्रदेश की राजनीति
विधानसभा क्षेत्र करहल क्षेत्र के एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पर शिक्षा, रोजगार, महंगाई समेत कई मुद्दों पर घेरा. सपा मुखिया ने कहा कि निकाय चुनाव भाजपा की फैलाई गई गंदगी को साफ करेगा.
मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में अपनी विधानसभा क्षेत्र करहल में हो रहे स्कूल के निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि शिक्षा से लोग अपना भाग्य और जीवन बदलते हैं, देश-प्रदेश को हम जितनी ही अच्छी शिक्षा देंगे, उतना ही अच्छा देश और प्रदेश खुशहाली की तरफ जाएगा. हमें हो सके इतनी अच्छी शिक्षा सभी को देनी चाहिए, जिससे हमारा देश और समाज आगे जाए. बाबा साहब चाहते थे कि शिक्षित समाज बने और खास करके उनका समाज भी शिक्षित बने. राम मनोहर लोहिया और नेता जी भी यही चाहते थे.
अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में गरीब को शिक्षा नहीं मिल पा रही है. प्राइमरी की शिक्षा सरकार ने बर्बाद कर दी है. मिडडे मील, ड्रेस, स्वेटर, जूते-मोजे जैसी आवश्यक चीजें सरकार नहीं दे पा रही है. निजी स्कूलों स्कूलों को बढ़ावा देकर सरकारी स्कूलों को बर्बाद किया जा रहा है. यह सरकार पेड़, पक्षियों और पशुओं तक की भी दुश्मन है, केवल सांड की मित्र है. सरकार महंगाई पर बोले, महंगाई तो ऐसी है कि आने वाले समय में आप लोग कपड़े नहीं पहन पाओगे. डीजल-पेट्रोल इतना महंगा हो जाएगा कि साइकिल पर चलना पड़ेगा. पत्रकारों पर होने वाले दर्ज मुकदमों पर अखिलेश यादव ने कहा कि तुम पत्रकार लोग भी सच्चाई मत दिखाना है. वरना मुकदमा दर्ज होते चले जाएंगे और जेल चले जाओगे. घोटाला अगर देखना है तो जिला पंचायत का किया गया काम देख लो. इनके विधायक सड़कों पर ठोकर मार रहे हैं तो तो डामर निकल जा रहा है. इनके विधायक सीढ़ियां चढ़ रहे हैं वहां सीमेंट बेकार है.
अखिलेश ने कहा कि जिस सरकार ने अभी अभी अपनी छठी मनाई हो उसके प्रदेश की कैसी दुर्दशा है. नगर निकाय के चुनाव में इस बार पूरा उत्तर प्रदेश साफ होगा. गंदगी साफ होगी जहां-जहां नगर पालिका के अध्यक्ष और मेयर थे वहां इस बार डेंगू सबसे ज्यादा फैला आज भी आप चेक कर लो. जहां पर बीजेपी के मेयर और चेयरमैन हैं वहां पर मच्छर ज्यादा हैं. कूड़ा करकट है, गंदगी है. जब देश के प्रधानमंत्री ने पहली बार हाथ में झाड़ू उठाई हो सफाई कर्मचारियों के पैर धोए हो बड़े-बड़े उद्योगपति और एक्टरों को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़कर ब्रांड एंबेस्डर बनाया हो, फिर भी सफाई नहीं, सड़क बनाई सपाइयों ने वहां कूड़ा फेंका जा रहा है.
यह लुटेरे लोग हैं लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करते : चुनाव को लेकर अखिलेश बोले कि सहकारिता में लूट लिया, जैसे ब्लाॅक प्रमुखी लूटी, एमएलसी लूटी, वैसे फिर से लूट लिया. लुटेरे लोग हैं, लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करते. इसीलिए हमने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग एट फोर्टी है. राहुल गांधी की सुरक्षा खत्म होने पर अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ऐसा कानून नहीं बनाना चाहिए था. ऐसा कानून बनाया कि जिसमें खुद ही फंस गए.
कांग्रेस अपने बनाए कानून में फंसी : अखिलेश ने कहा कि कम से कम कानून तो ऐसा बनाते जितना कोई झूठा फंसाया जाता तो उसे बचाया जा सकता. अब ऐसे में बीजेपी अपने नेताओं को तो 6 महीने और एक साल की सजा दिलाती है. पता नहीं क्या कराती है. बीजेपी विपक्ष को ऐसी सजा दिलाती है जो दो साल से कम ना हो. सबसे पहले मोहम्मद आजम खान गए. उसके बाद उनके बेटे गए. समाजवादी पार्टी के बहुत सारे लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए. इसलिए उनकी सदस्यता छीन ली. कई लोगों की सदस्यों की सदस्यता छीनना चाहते हैं. मुख्यमंत्री जी ने अगर अपने मुकदमे वापस नहीं लिए होते तो अभी तक चुनाव हो गया होता है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले, सीएम योगी ने सदन में इंग्लैड की पीएम का भाषण हिंदी में पढ़ किया संविधान का अपमान