ETV Bharat / state

भाजपा कर रही पंचायत चुनाव में वोट कटवाने की राजनीति: तेज प्रताप यादव - मैनपुरी की ताजा खबर

मैनपुरी जिले में पूर्व सपा सांसद ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने झूठ के सहारे सरकार बनाई है. एक भी वादा पूरा नहीं किया, जिस कारण किसान और युवा परेशान है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता सत्ता का दवाब देकर वोट कटवा रहे है.

जानकारी देते सपा नेता तेज प्रताप यादव.
जानकारी देते सपा नेता तेज प्रताप यादव.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 1:21 AM IST

मैनपुरी: जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तेज प्रताप ने कहा कि भाजाप के लोग सत्ता का दबाव देकर वोट कटवाने की राजनीति कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि सपा भाजपा के मंसूबों का कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जान रही है कि सपा का उम्मीदवार जीतेगा. इसलिए साजिश रच रही है.

जानकारी देते सपा नेता तेज प्रताप यादव.



जिले हमेशा से ही सपा का गढ़ रहा है. मौजूदा समय में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव यहां से सांसद हैं. जिले की चार विधानसभा सीट में से तीन पर सपा के विधायक हैं. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां पंचायत चुनाव की तेजी से तैयारी कर ही है. चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. ईटीवी भारत से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि भोगांव विधानसभा सीट से नतीजे अपेक्षा अनुसार नहीं आते हैं, जिसे लेकर पार्टी लगातार प्रयास कर रही है.

विधानसभा के 120 से अधिक युवा और किसानों ने भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठ के सहारे सरकार तो बना ली, लेकिन कोई भी वादे पूरे नहीं कर पाई. जिस कारण किसान और युवा परेशान हैं. भाजपा के लोग सत्ता का दबाव देकर कार्य कर रहे हैं, लेकिन उनको मंसूबों को सपा कामयाब नहीं होने देगी. वोटरों के वोट कटवाए जा रहे हैं. उन्हें मालूम है कि हमारा वोटर वोट डालने के लिए जाएगा, तो वह सपा को ही वोट देगा. उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों पर किसानों के साथ ट्रैक्टर से पहुंचेंगे और ध्वजा रोहण करेंगे.

मैनपुरी: जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तेज प्रताप ने कहा कि भाजाप के लोग सत्ता का दबाव देकर वोट कटवाने की राजनीति कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि सपा भाजपा के मंसूबों का कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जान रही है कि सपा का उम्मीदवार जीतेगा. इसलिए साजिश रच रही है.

जानकारी देते सपा नेता तेज प्रताप यादव.



जिले हमेशा से ही सपा का गढ़ रहा है. मौजूदा समय में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव यहां से सांसद हैं. जिले की चार विधानसभा सीट में से तीन पर सपा के विधायक हैं. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां पंचायत चुनाव की तेजी से तैयारी कर ही है. चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. ईटीवी भारत से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि भोगांव विधानसभा सीट से नतीजे अपेक्षा अनुसार नहीं आते हैं, जिसे लेकर पार्टी लगातार प्रयास कर रही है.

विधानसभा के 120 से अधिक युवा और किसानों ने भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठ के सहारे सरकार तो बना ली, लेकिन कोई भी वादे पूरे नहीं कर पाई. जिस कारण किसान और युवा परेशान हैं. भाजपा के लोग सत्ता का दबाव देकर कार्य कर रहे हैं, लेकिन उनको मंसूबों को सपा कामयाब नहीं होने देगी. वोटरों के वोट कटवाए जा रहे हैं. उन्हें मालूम है कि हमारा वोटर वोट डालने के लिए जाएगा, तो वह सपा को ही वोट देगा. उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों पर किसानों के साथ ट्रैक्टर से पहुंचेंगे और ध्वजा रोहण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.