मैनपुरी: प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को मैनपुरी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सीएए और एनआरसी को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस कानून से देश की एकता और अखंडता को खतरा है.
एक तरफ जहां नागरिक संशोधन बिल को लेकर भारतीय जनता पार्टी लोगों को इस कानून सही ठहरा रही है. विपक्ष इसको आग देने में लगा हुआ है. वहीं इसको लेकर प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने भाजपा पर हमला बोला.
भाजपा ने सीएए को लेकर किसी भी राजनीतिक दल से नहीं की कोई बात
इसी के मद्देनजर मैनपुरी जनपद के करहल कस्बा में शिरकत करने पहुंचे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों ने नागरिक संशोधन बिल को लेकर किसी भी राजनीतिक दल से कोई बात नहीं की है. इस कानून से देश में एकता और अखंडता को भी खतरा है.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की अखिलेश को सलाह, पाकिस्तान में बिताएं कुछ दिन
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में धरना-प्रदर्शन करने का अधिकार सबको है. वहीं भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर भाजपा ने इसके बारे में किसी भी राजनीतिक दल से कोई भी चर्चा नहीं की है.