मैनपुरी: जिले में थाना कुर्रा क्षेत्र के पलिया में बीते 21 जून को भट्ठे के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था. जिसकी पहचान राम रतन के रूप में हुई थी. वहीं परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शेष तीन आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रॉड व ट्रैक्टर भी इन अभियुक्तों के पास से बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त शराब पीने के आदी थे. ये राम रतन को शराब पिलाने के बहाने ले गए और उसको ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिरा दिया. जब राम रतन की मौत नहीं हुई तो अभियुक्त ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी. इसके बाद ये लोग उसके शव को भट्ठे पर फेंक कर फरार हो गए. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ पप्पू और ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त रॉड व ट्रैक्टर भी इन अभियुक्तों से बरामद हुआ है. इनको न्यायालय भेजा जा रहा है और शेष तीन के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले.
अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ पप्पू से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रामरतन और अभियुक्त दोनों शराब के आदी थे. अभियुक्त का राम रतन का घर आना-जाना था. शराब के नशे में अभियुक्त ने रामरतन से कहा कि वह उसकी बेटी को चाहता है. यह सुनकर रामरतन आग बबूला हो गया और अभियुक्त को घर से भगा दिया. इसी बात को लेकर अभियुक्त रंजिश मानने लगा था.