मैनपुरी: विवादित भूमि पर लगे पेड़ से आम तोड़ने को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठियां चलीं और पथराव हुआ. इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.
विवादित आम के पेड़ से फल तोड़ने पर मारपीट
घटना थाना घिरोर क्षेत्र के धीप चापरी मजरा भागीरथ की है. जहां एक घर की चारदीवारी के अंदर आम का पेड़ लगा है. इस पेड़ से योगेंद्र और उसके घर वाले जबरन आम तोड़ रहे थे जिसका दूसरे पक्ष के आराम सिंह ने विरोध किया. इस बात से खफा योगेंद्र और उसके परिवार वालों ने आराम सिंह और उनके परिवार पर लाठी-डंडों सहित नुकीले हथियार से हमला कर दिया. जिसमें चार लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त, गंभीर रूप से घायल आराम सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. हालांकि विवादित जमीन पर खड़े आम के पेड़ का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जिस पर स्टे लगा हुआ था.