ETV Bharat / state

मैनपुरी: साधु के साथ मारपीट मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित - मैनपुरी खबर

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बनखंडी आश्रम में रहने वाले साधु के साथ बदमाशों ने मारपीट की और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं.

attack on a monk in mainpuri
मैनपुरी में बदमाशों ने साधु की दाढ़ी में लगाई आग.
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:13 PM IST

मैनपुरी: थाना बिछुवा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक साधु के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, बदमाशों ने उनकी दाढ़ी में आग लगा दी और उन्हें कमरे में बंद कर फरार हो गए. वहीं मामले को गंभीरता से न लेने पर पुलिस अधीक्षक ने जांच में दोषी पाए जाने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
दरअसल, थाना बिछुवा क्षेत्र के अंजनी गांव के बनखंडी आश्रम में साधु सुरेशानंद रहते हैं, जो कि 18 वर्षों से यहां पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंगलवार की रात को जब वे पूजा करने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर 4 लोग आए. एक व्यक्ति आश्रम में बने नल के पास खड़ा हो गया और 3 लोगों ने साधु को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी.

बदमाशों ने मंदिर में रखे दानपात्र से पैसे भी निकाल लिए. बदमाश और पैसे की मांग कर रहे थे, जिस पर साधु ने असमर्थता जताई. इस पर बदमाश नहीं माने और साधु को आश्रम के पीछे अमरूद के पेड़ के पास बांध दिया और पीटने लगे. जब साधु ने कहा कि मेरे पास कुछ नहीं है तो बदमाशों ने गाली देने के साथ ही साधु की दाढ़ी में आग लगा दी, जिससे उनका चेहरा झुलस गया.

बदमाशों का मानना था कि साधु के पास बड़ा खजाना है. उन्होंने साधु को मारते-पीटते हुए एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. साधु लगातार मिन्नतें करता रहा, लेकिन बदमाशों का दिल नहीं पसीजा. सुबह जब लोगों का आना-जाना शुरू हुआ तो उन्होंने साधु के कमरे से कराहने की आवाज सुनी, तब लोगों ने साधु को बाहर निकालकर इसकी सूचना पुलिस को दी.

मैनपुरीः फसल की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को एनसीआर में दर्ज कर लिया, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया. वहीं जब मामला तूल पकड़ने लगा तो इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी गई, जिसमें प्रथम दृष्टया हलका इंचार्ज और थाना बिछुवा प्रभारी सुनील भारद्वाज को दोषी मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया. साथ ही इस मामले में टीम भी लगा दी गयी है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

मैनपुरी: थाना बिछुवा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक साधु के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, बदमाशों ने उनकी दाढ़ी में आग लगा दी और उन्हें कमरे में बंद कर फरार हो गए. वहीं मामले को गंभीरता से न लेने पर पुलिस अधीक्षक ने जांच में दोषी पाए जाने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
दरअसल, थाना बिछुवा क्षेत्र के अंजनी गांव के बनखंडी आश्रम में साधु सुरेशानंद रहते हैं, जो कि 18 वर्षों से यहां पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंगलवार की रात को जब वे पूजा करने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर 4 लोग आए. एक व्यक्ति आश्रम में बने नल के पास खड़ा हो गया और 3 लोगों ने साधु को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी.

बदमाशों ने मंदिर में रखे दानपात्र से पैसे भी निकाल लिए. बदमाश और पैसे की मांग कर रहे थे, जिस पर साधु ने असमर्थता जताई. इस पर बदमाश नहीं माने और साधु को आश्रम के पीछे अमरूद के पेड़ के पास बांध दिया और पीटने लगे. जब साधु ने कहा कि मेरे पास कुछ नहीं है तो बदमाशों ने गाली देने के साथ ही साधु की दाढ़ी में आग लगा दी, जिससे उनका चेहरा झुलस गया.

बदमाशों का मानना था कि साधु के पास बड़ा खजाना है. उन्होंने साधु को मारते-पीटते हुए एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. साधु लगातार मिन्नतें करता रहा, लेकिन बदमाशों का दिल नहीं पसीजा. सुबह जब लोगों का आना-जाना शुरू हुआ तो उन्होंने साधु के कमरे से कराहने की आवाज सुनी, तब लोगों ने साधु को बाहर निकालकर इसकी सूचना पुलिस को दी.

मैनपुरीः फसल की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को एनसीआर में दर्ज कर लिया, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया. वहीं जब मामला तूल पकड़ने लगा तो इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी गई, जिसमें प्रथम दृष्टया हलका इंचार्ज और थाना बिछुवा प्रभारी सुनील भारद्वाज को दोषी मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया. साथ ही इस मामले में टीम भी लगा दी गयी है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.