मैनपुरी: जिले में थाना कुरावली क्षेत्र के सोनई गांव के बाहर स्कूल के पास एक युवक का शव पड़ा मिला. लॉकडाउन के चलते छह महीने पहले यह युवक गुजरात से अपने परिवार के पास वापस आया था. हत्या की क्या वजह है परिजन इससे अनजान हैं. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
पढ़ें पूरा मामला
यूपी के मैनपुरी जिले के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव सोनई का मामला है. यहां के निवासी शिवम गुजरात में परिवार सहित रहते थे. लॉकडाउन के बाद यह परिवार अपने गांव वापस चला आया और अपने घर का निर्माण कराने में जुट गया. शिवम चौहान शराब पीने का आदी था. आशंका जताई जा रही है कि देर रात शराब के नशे में उसका किसी से झगड़ा हो गया और किसी ने उसके सिर पर वार करके हत्या कर दी. हत्या के बाद हत्यारे फरार हो गए. जब देर रात युवक घर नहीं पहुंचा तो घर वालों को चिंता हुई. परिजनों ने खोजबीन की तो ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक का शव गांव के ही जनार्दन इंटर कॉलेज के सामने झाड़ियों में पड़ा है.
इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक मैनपुरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है. परिजन किसी से भी रंजिश की बात को नकार रहे हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.