मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में कोविड-19 महामारी के चलते मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी प्रशांत की पत्नी सुहानी का भाई आगरा में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है. सिपाही में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.
दो दिन पहले सिपाही से मिल कर लौटी बहन की सूचना प्रशासन को मिली, जिसस के बाद प्रशासन ने गर्भवती महिला सुहानी को जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड में आइसोलेट कर दिया है. साथ ही ससुरालीजनों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया. वहीं कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए सैफई भेज दिए.
पुलिस से लगाई मदद की गुहार
होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को पड़ोसी लगातार तंग कर रहे हैं. दूध-सब्जी बेचने वालों पर दबाव बना रहे हैं और कह रहे हैं कि यदि तुमने इन लोगों को सब्जी या दूध दिया तो हम नहीं खरीदेंगे. सफाई करने वाले को भी मना कर रखा है, जिससे परेशान होकर महिला के पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
कोतवाली प्रभारी भानु प्रताप चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव इस परिवार के लिए सब्जी और खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे और तंग कर रहे पड़ोसियों से आग्रह किया कि आप इनकी मदद न कर सके तो तंग न करें.
लॉकडाउन: संकट में किसान, जिलाधिकारी से लगाई सब्जी बिकवाने की गुहार
क्वारंटाइन किए गए लोगों को पुलिस ने भरोसा दिलाया कि आपको कोई भी परेशानी हो तो सूचित करें. हम तुरंत आपकी मदद करेंगे.