मैनपुरी: जिले के कस्बा करहल निवासी मनीष यादव 2012 में पिता, मां और भाई की निर्मम हत्या करने के आरोप में जेल में निरुद्ध था. सोमवार को पेशी के दौरान कोर्ट रूम में तमंचे से उसने अपने पैर में गोली मार ली, जिससे न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मैनपुरी पुलिस ने इस घटना को चुनौती मानते हुए कुछ ही घंटों में मामले का पर्दाफाश किया.
पुलिस के मुताबिक मुख्य अभियुक्त की पत्नी ने ही कोर्ट तक अभियुक्त के पास तमंचा पहुंचाया था. उसको भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही ड्यूटी के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की बड़ी चूक हुई उनको भी नहीं बख्शा गया.
पढे़ं- मैनपुरी: तिहरे हत्याकांड के आरोपी को कोर्ट में लगी गोली, मचा हड़कंप
ऐसे दो निरीक्षक, एक दारोगा, 7 पुलिसकर्मी सहित 10 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. सात पुलिसकर्मियों को जेल भेजा गया, जिसमें 1 महिला भी शामिल है. मुख्य अभियुक्त सहित उसकी पत्नी सीमा को जेल भेजा गया है.