ETV Bharat / state

मैनपुरी: 198 रिक्यूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूरा, फाइनल पासआउट के बाद भेजे जाएंगे फतेहपुर - 198 रिक्यूट आरक्षी की होगी नवीन तैनाती

यूपी के मैनपुरी में 3 जून से चल रही 198 रिक्यूट आरक्षी का प्रशिक्षण पूरा हुआ. सोमवार को फाइनल पासआउट के बाद इन सभी रिक्यूट आरक्षी को नवीन तैनाती के लिए फतेहपुर भेजा जाएगा.

etv bharat
198 रिक्यूट आरक्षी की होगी नवीन तैनाती
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 9:39 PM IST

मैनपुरी: जिले के रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में रविवार को 200 रिक्यूट आरक्षी के सापेक्ष में 198 रिक्यूट आरक्षी ने अपर पुलिस अधीक्षक के सामने रिहर्सल किया. सोमवार को फाइनल पासआउट के बाद फतेहपुर जनपद के लिए भेजा जाएगा.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
198 रिक्यूट आरक्षी की होगी नवीन तैनातीफतेहपुर में 2018 में भर्ती 200 रिक्यूट आरक्षी मैनपुरी प्रशिक्षण के लिए भेजे गए थे. 3 जून 2019 से प्रारंभ हुआ इनका प्रशिक्षण दिसंबर में पूर्ण हुआ. यह प्रशिक्षण 200 आरक्षी के सापेक्ष में 198 रिक्यूट आरक्षी ने पूर्ण किया. वहीं दो आरक्षी बीमार होने के चलते प्रशिक्षण पूर्ण करने से वंचित रह गए.

सोमवार को आगरा पुलिस महानिरीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में मैनपुरी पहुंचेंगे. फाइनल पासआउट के बाद इन सभी रिक्यूट आरक्षी को नवीन तैनाती के लिए फतेहपुर भेजा जाएगा.

3 जून 2019 से प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण दिसंबर में पूरा हुआ. सोमवार को 198 रिक्यूट आरक्षी को फाइनल पासआउट के बाद फतेहपुर जनपद के लिए भेजा जाएगा. यहां इनकी नवीन तैनाती की जाएगी.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर : पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आरक्षी ने मफलर से लगाई फांसी

मैनपुरी: जिले के रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में रविवार को 200 रिक्यूट आरक्षी के सापेक्ष में 198 रिक्यूट आरक्षी ने अपर पुलिस अधीक्षक के सामने रिहर्सल किया. सोमवार को फाइनल पासआउट के बाद फतेहपुर जनपद के लिए भेजा जाएगा.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
198 रिक्यूट आरक्षी की होगी नवीन तैनातीफतेहपुर में 2018 में भर्ती 200 रिक्यूट आरक्षी मैनपुरी प्रशिक्षण के लिए भेजे गए थे. 3 जून 2019 से प्रारंभ हुआ इनका प्रशिक्षण दिसंबर में पूर्ण हुआ. यह प्रशिक्षण 200 आरक्षी के सापेक्ष में 198 रिक्यूट आरक्षी ने पूर्ण किया. वहीं दो आरक्षी बीमार होने के चलते प्रशिक्षण पूर्ण करने से वंचित रह गए.

सोमवार को आगरा पुलिस महानिरीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में मैनपुरी पहुंचेंगे. फाइनल पासआउट के बाद इन सभी रिक्यूट आरक्षी को नवीन तैनाती के लिए फतेहपुर भेजा जाएगा.

3 जून 2019 से प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण दिसंबर में पूरा हुआ. सोमवार को 198 रिक्यूट आरक्षी को फाइनल पासआउट के बाद फतेहपुर जनपद के लिए भेजा जाएगा. यहां इनकी नवीन तैनाती की जाएगी.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर : पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आरक्षी ने मफलर से लगाई फांसी

Intro:मैनपुरी 198 रिक्यूट आरक्षीओ ने किया रिहर्सल कल फाइनल पासआउट के बाद फतेहपुर जनपद के लिए भेजा जाएगा


Body: मैनपुरी रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में 200 रिक्यूट आरक्षीओ के सापेक्ष में 198 रिक्यूट आरक्षीओ ने अपर पुलिस अधीक्षक के सामने रिहर्सल कर पास आउट किया

आपको बताते चलें कि 2018 में जनपद फतेहपुर में भर्ती हुए 200 रिक्यूट आरक्षी मैनपुरी प्रशिक्षण के लिए भेजे गए तदोपरांत 3 जून 2019 से इनका प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ जोकि दिसंबर में पूर्ण हो गया
200 आरक्षी के सापेक्ष में 198 रिक्यूट आरक्षी ने प्रशिक्षण पूर्ण किया दो आरक्षी बीमारी के चलते प्रशिक्षण पूर्ण करने से वंचित रहे

वही कल पुलिस महा निरीक्षक आगरा मुख्य अतिथि के रूप में मैनपुरी के पुलिस लाइन में पहुंचकर फाइनल पास आउट के बाद इन सभी रिक्यूट आरक्षीओ को जनपद फतेहपुर के लिए रवानगी कर दी जाएगी जहां पर उनकी नवीन तैनाती होगी

बाइट- ओपी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी


Conclusion:रिक्यूट आरक्षी ओ को प्रशिक्षण के बाद नवीन तैनाती के बाद यह कितनी जो ट्रेनिंग के दौरान सिखाया गया है उन पर कितना अमल करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा
प्रवीण सक्सेना मैनपुरी 94 5741 2304
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.