मैनपुरी: पेड़ के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों की लड़ाई में 12 लोग घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. मामला मैनपुरी जनपद के थाना ओछा क्षेत्र के मोहकमपुर गांव का है, जहां एक ही परिवार के लोग मामूली बात को लेकर मारपीट करने पर उतारू हो गए. इस दौरान खूब लाठी-डंडे चले, जिसमें 12 लोग घायल हो गए. इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पेड़ के मालिकाना हक को लेकर मामला तब बढ़ा जब तेज आंधी के कारण पेड़ नीचे गिर गया और परिवार की महिलाएं पेड़ की लकड़ियां काटने लगी. इसी बीच पेड़ के स्वामित्व को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए और कहासुनी हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात मामला शांत हो गया था, लेकिन सुबह वापस विवाद होने लगा और दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए, जिसमें 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में नहीं होगी शराब की होम डिलीवरी: आबकारी मंत्री