महोबा: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया तो परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत में सुधार आने के बाद डॉक्टरों ने महिला को डिस्चार्ज कर दिया. घर आने पर महिला की तबीयत फिर खराब हुई. हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलबई गांव का है. तेज सिंह की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता ने शुक्रवार शाम अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जब उसकी हालत खराब हुई तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर डॉक्टरोंं ने सुनीता को डिस्चार्ज कर दिया.
इसे भी पढ़ें : इलाज के दौरान युवक की मौत, लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा
परिजन सुनीता को लेकर घर वापस आ गए. यहां उसकी तबियत फिर से बिगड़ने लगी. स्थिति खराब होने पर परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुनीता की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा गया. परिजनोंं ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.