महोबाः जिले में एक वीआईपी होटल में निजी कार्यक्रम के दौरान हुए विदेशी बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी है. साथ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हंड्रेड पाम होटल का है. मुख्यालय निवासी नरेश लखेरा की पत्नी के हुए नवजात बच्चे का चौक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्मक्रम में रिश्तेदारों सहित मित्रगणों को आमंत्रित किया गया. मेहमानों के मनोरंजन के लिए विदेशी बार बालाओं को डांस के लिए बुलाया गया था. कार्यक्रम के दौरान विदेशी बालाओं ने डांस की प्रस्तुति की, जिससे वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
विडियो सामने आने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंप कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच सीओ सदर दी गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.