महोबा : जिले के अलग-अलग स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला सहित 3 की मौत हो गई. इसके अलावा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा. वहीं आकाशीय बिजली से झुलसी महिलाओं को उसके परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आकाशीय बिजली से 3 बकरियां और एक भैंस की भी मौत हुई है. मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बिहार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक 42 वर्षीय महिला आशा देवी की मौत हो गई. दूसरा मामला खन्ना थाना क्षेत्र के गयोढ़ी गांव का है, जहां 40 वर्षीय नरेन्द्र की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है. बिहार गांव निवासी देवकीनन्दन ने बताया कि उसकी पत्नी आशादेवी खेत में मूंग की फसल से फली तोड़ रही थी. उसी दौरान बारिश होने लगी, बारिश से बचने के लिए उसकी पत्नी आशा एक पेड़ के नीचे छुप गई.
अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर आशा की मौके पर ही मौत हो गई. इसी क्रम में गयोढ़ी गांव निवासी 40 वर्षीय नरेन्द्र यादव खेत में जानवर चराने गया था. तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से नरेन्द्र की मौके पर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की एक अन्य घटना कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के ननवारा गांव में हुई है.
ननवारा गांव में मलखान सिंह की 43 वर्षीय पत्नी रामकुमारी अपने खेत मे बकरियां चराने गई थी. उसी समय आकाशीय बजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर राजकुमारी गंभीर रूप से झुलस गई साथ ही 3 बकरियो और एक भैंस की मौके पर मौत हो गई. जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ.यतीन्द्र पुरवार ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी में एक महिला को इलाज के लिए लाया गया है. इलाज के लिए लाई गई महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गई है. महिला का इलाज किया जा रहा है, अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
आकाशी बिजली की चपेट में आईं 8 महिलाएं, एक की मौत
कबरई थाना क्षेत्र के गांव मकरबई खोड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से घर के आंगन में काम कर रही नव विवाहिता महिला प्रीति की मौत हो गई. दूसरी घटना कुलपहाड़ कोतवाली थाना क्षेत्र के कमालपुरा गांव की है. कमालपुर गांव में एक साथ खेत में काम कर रहीं 7 महिलाएं व एक पुरुष आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. आकाशीय बिजली से झुलसी महिला ममता की हालत नाजुक बताई जा रही है. ममता को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज रिफर किया गया है. वहीं अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रमोद, विनोद, महादेव, आरती, कलावती, अरुण, आरती, ममता खेत में काम कर रहे थे. उसी समय आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से 7 महिलाएं व एक पुरुष घायल हो गए. जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. वरुण ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में मकरबई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे 2 लोगों को भर्ती कराया गया था. जांच के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है, अस्पताल आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में कमालपुरा गांव से आकाशी बिजली गिरने का मामला आया है. जिसमें बिजली की चपेट में आई 7 महिलाओं को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.
इसे पढे़ं- यूपी में अब नहीं होगी खून की बर्बादी, एक-एक बूंद आएगी मरीजों के काम