महोबा : आज के ही दिन दो वर्ष पहले पुलवामा में आतंकी हमला हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. शहीद हुए देश के वीर सपूतों की याद में कस्बा कुलपहाड़ में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान 521 फीट लंबा तिरंगा निकाला गया.तिरंगा यात्रा में देश भावना को जागृत करती हुई झांकियां निकाली गई. लोगों ने तिरंगे पर पुष्प वर्षा करते हुए नम आंखों से शहीदों को याद किया. साथ ही अभी तक हमले का खुलासा न होने पर अफसोस भी जताया.
तिरंगा यात्रा में चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत, चेयरमैन कुलपहाड़ वंदना अमित प्रताप सिंह, चेयरमेन चरखारी मूलचन्द अनुरागी, बीजेपी नेता मानुराजा, सारांश प्रताप सिंह सहित बड़ी तादाद में कस्बा वासी मौजूद रहे.
कार्यक्रम आयोजक सारांश प्रताप सिंह ने बताया कि 2 वर्ष पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए शहीदों की शहादत का सरकार बदला ले. हमले के कारण का पता नहीं चला है, सरकार इसका पता लगाए.