महोबा: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित करहरा कलां गांव की घटना है. कोंचिंग से घर लौट रहे साइकिल सवार छात्र सोबरन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में सोबरन गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल सोबरन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय छात्र सोबरन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- बलिया में तेज रफ्तार का कहर, एक महिला की मौत, दो घायल
इंटर का छात्र था मृतक छात्र
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के करहरा कलां गांव के पास का है. गांव के रहने वाले संतोष अहिरवार का 18 वर्षीय बेटा सोबरन अहिरवार इंटर का छात्र था. सोबरन सुबह कोचिंग पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था, तभी हादसा हो गया. हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया.
जिला अस्पताल में इमरजेंसी में एक घायल छात्र को लाया गया था. हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. छात्र की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-डॉ. जितेंद्र सिंह, जिला अस्पताल, महोबा