महोबा: यूपी सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन महोबा जिला अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान शासन के निर्देश पर आज से शुरू हुई ओपीडी सेवा को लेकर प्रभारी मंत्री ने डॉक्टरों के केबिन में पहुंचकर डॉक्टरों से बात कर व्यवस्थाएं परखी. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:- थाने में आपस में यूं भिड़े भाजपाई, देखिए पुलिस ने कैसे लाठियों से खदेड़ा
प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने ओपीडी में बिना मास्क घूम रहे एक युवक को फटकार लगाते हुए मास्क लगाने की हिदायत देकर अस्पताल से बाहर करवाया. निरीक्षण के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री ने मरीजों से बात कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. फिलहाल अस्पताल की व्यवस्थाओं से प्रभारी मंत्री संतुष्ट नजर आए. निरीक्षण के दौरान डीएम सत्येंद्र कुमार, एसडीएम सदर मो. आवेश, सीओ सिटी राम प्रवेश राय, सीओ चरखारी उमेश चन्द्र, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर सहित दर्जनों भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.