महोबा: कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के मुढ़ारी गांव में एक नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों पर मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. मायके वालों ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के मुढ़ारी गांव का है. रविवार को नवविवाहिता राधा उर्फ अखिलेश को उसके पति द्वारा अचेत अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर द्वारा चिकित्सीय परीक्षण के बाद नवविवाहिता राधा को मृत घोषित कर दिया गया. राधा की मौत की खबर सुनते ही उसके मायके वालों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मायके पक्ष के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए. यहां मायके वालों ने दहेज को लेकर राधा की हत्या किए जाने का आरोप ससुरालीजनों पर लगाया.
बता दें कि मृतका राधा की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व कोतवाली कुलपहाड़ क्षेत्र के ग्राम मुढ़ारी निवासी अवधेश कुमार के साथ हुई थी. उसकी छह माह की मासूम बेटी भी है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद के एक मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल खाक
मृतका के भाई भरत ने बताया कि उसकी बहन को जहर खिलाकर मार दिया गया है. जब भी वह लोग फोन करते थे तो ससुराल के लोग बहन राधा से बात नहीं कराते थे. आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. हमेशा बहन से यही बोलते थे कि तुम्हारे घर वालों ने दहेज में कुछ नहीं दिया है. हमे सोने की चेन चाहिए. आज इन्होंने जहर खिलाकर हमारी बहन को मार दिया और हमे कोई सूचना भी नहीं दी.