महोबा: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. जिले में बुधवार को चित्रकूट धाम मण्डल के कमिश्नर गौरव दयाल और डीआईजी दीपक कुमार ने लॉकडाउन के मद्देनजर जिले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने बाहरी प्रान्तों से आए व्यक्तियों की जांच और उनके रहने की व्यवस्था को देखा. कमिश्नर ने बाहरी प्रांत से आए लोगों के हाल पूछे. इस दौरान कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को आदेशित किया कि हर आने वाले मरीजो की जांच करें. इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरतें.
मंडल के सभी जिलों का दौरा कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. आज महोबा जिले में लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखा और अन्य प्रान्तों से आने वाले व्यक्तियों के लिए बनाए गए आवासों को देखा.जहां साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखाई दी.
-गौरव दयाल, मंडलायुक्त, चित्रकूट धाम मंडल