ETV Bharat / state

बेटे की चाह में हैवान बना पति, ससुराल वालों ने सरेआम बेरहमी से पीटा - महोबा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह

बेटे की चाह में एक पति हैवान बन गया. वह पत्नी के साथ मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल कर उसे घर से निकाल दिया. अचेत अवस्था में पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल (Mahoba District Hospital) में भर्ती कराया है.

ईटीवी भारत
पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 2:19 PM IST

महोबा: जिले में बेटे को जन्म न होने से नाराज एक पति ऐसा हैवान बन गया कि पत्नी की अमानवीय मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल उसे जख्मी कर डाला. आरोप है कि पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी ने उसे मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में घर के बाहर फेंक दिया. पुलिस ने लहूलुहान अचेत अवस्था में महिला को इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल (Mahoba District Hospital) में भर्ती कराया है, जहां उसने पति की अमानवीय करतूत जब बताई तो सभी हैरत में पड़ गए. इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस पर भी लापरवाही करने के आरोप लग रहे हैं.

जानकारी देती पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह
महोबा में दो संतान पुत्रियां पैदा होने पर पति ऐसा हैवान बना कि रिश्तों की मर्यादा को भूल पत्नी पर अमानवीय करतूत को अंजाम दे डाला. पीड़िता गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती है. दरअसल बताया जाता है कि हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर के निवासी ने 10 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री का विवाह किया था.

शादी के बाद से पति -पत्नी सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे थे लेकिन पहली संतान पुत्री होने पर उसका स्वभाव बदल गया और वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. आरोप है कि दूसरी संतान भी बेटी होने से नीरज पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार तक करने लगा तो वहीं, ससुरालवाले भी पुत्र पैदा न होने पर उसे ताने मारने लगे.

पीड़िता की 7 वर्ष और 2 वर्ष की बेटी है. पति के बदलते व्यवहार के कारण पत्नी खुद मजदूरी कर अपने दोनों बच्चों की परवरिश करने लगी लेकिन पति आए दिन पुत्र के पैदा ना होने पर उसे न केवल प्रताड़ित करता बल्कि उसे बेरहमी से मारता- पीटता था.

आरोप है कि हद तो तब हो गई जब पति हैवान बन गया और बीते रात पत्नी को बंद कमरे में लाठी-डंडों और पत्थर से मारपीट कर बेदम कर डाला और इस कदर क्रूरता की उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा तक डाल दिया. यही नहीं पति उसे अचेत अवस्था में घर के बाहर फेंककर चला गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस की ओर से उसे अचेत अवस्था में महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां होश आने के बाद पत्नी ने अपने साथ पति की हैवानियत को बयां किया, जिसे सुनकर लोग हैरत में पड़ गए.

इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे अपने गांव परौंख, पीएम मोदी और सीएम योगी भी हैं मौजूद

इस मामले की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस में की गई है. पीड़ित के पिता ने बताया कि स्थानीय पुलिस इस मामले में पति और उसके परिजनों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, पीड़ित के शरीर के निशान इतना बताने के लिए काफी है कि उसके साथ किस कदर हैवानियत की जाती रही.

सिर्फ बेटियां पैदा होने के चलते पति और ससुरालवालों ने उसकी जिंदगी नरक बना डाली. अब पीड़ित अपने पति और ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग कर रही है. वहीं, इस पूरे मामले में महोबा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह (Superintendent of Police Sudha Singh) ने बताया कि पीड़ित के साथ घटित मामले से संबंधित तहरीर प्राप्त हो गई है. इसके आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जांच कर सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबा: जिले में बेटे को जन्म न होने से नाराज एक पति ऐसा हैवान बन गया कि पत्नी की अमानवीय मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल उसे जख्मी कर डाला. आरोप है कि पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी ने उसे मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में घर के बाहर फेंक दिया. पुलिस ने लहूलुहान अचेत अवस्था में महिला को इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल (Mahoba District Hospital) में भर्ती कराया है, जहां उसने पति की अमानवीय करतूत जब बताई तो सभी हैरत में पड़ गए. इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस पर भी लापरवाही करने के आरोप लग रहे हैं.

जानकारी देती पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह
महोबा में दो संतान पुत्रियां पैदा होने पर पति ऐसा हैवान बना कि रिश्तों की मर्यादा को भूल पत्नी पर अमानवीय करतूत को अंजाम दे डाला. पीड़िता गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती है. दरअसल बताया जाता है कि हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर के निवासी ने 10 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री का विवाह किया था.

शादी के बाद से पति -पत्नी सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे थे लेकिन पहली संतान पुत्री होने पर उसका स्वभाव बदल गया और वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. आरोप है कि दूसरी संतान भी बेटी होने से नीरज पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार तक करने लगा तो वहीं, ससुरालवाले भी पुत्र पैदा न होने पर उसे ताने मारने लगे.

पीड़िता की 7 वर्ष और 2 वर्ष की बेटी है. पति के बदलते व्यवहार के कारण पत्नी खुद मजदूरी कर अपने दोनों बच्चों की परवरिश करने लगी लेकिन पति आए दिन पुत्र के पैदा ना होने पर उसे न केवल प्रताड़ित करता बल्कि उसे बेरहमी से मारता- पीटता था.

आरोप है कि हद तो तब हो गई जब पति हैवान बन गया और बीते रात पत्नी को बंद कमरे में लाठी-डंडों और पत्थर से मारपीट कर बेदम कर डाला और इस कदर क्रूरता की उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा तक डाल दिया. यही नहीं पति उसे अचेत अवस्था में घर के बाहर फेंककर चला गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस की ओर से उसे अचेत अवस्था में महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां होश आने के बाद पत्नी ने अपने साथ पति की हैवानियत को बयां किया, जिसे सुनकर लोग हैरत में पड़ गए.

इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे अपने गांव परौंख, पीएम मोदी और सीएम योगी भी हैं मौजूद

इस मामले की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस में की गई है. पीड़ित के पिता ने बताया कि स्थानीय पुलिस इस मामले में पति और उसके परिजनों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, पीड़ित के शरीर के निशान इतना बताने के लिए काफी है कि उसके साथ किस कदर हैवानियत की जाती रही.

सिर्फ बेटियां पैदा होने के चलते पति और ससुरालवालों ने उसकी जिंदगी नरक बना डाली. अब पीड़ित अपने पति और ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग कर रही है. वहीं, इस पूरे मामले में महोबा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह (Superintendent of Police Sudha Singh) ने बताया कि पीड़ित के साथ घटित मामले से संबंधित तहरीर प्राप्त हो गई है. इसके आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जांच कर सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 4, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.