ETV Bharat / state

जैविक खाद से खेती कर बुंदेलखंड के लिए मिसाल बना यह किसान, जानें सक्सेस स्टोरी - farmer success story

बुंदेलखंड के महोबा जिले में एक किसान जैविक खाद बनाकर मिसाल पेश कर रहा है. किसान इस खाद का अपने खेतों में इस्तेमाल कर रहा है. साथ ही इलाके के किसानों को इसके लिए प्रेरित भी कर रहा है.

etv bharat
महोबा का किसान बना रहा जैविक खाद
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 9:53 AM IST

महोबा: आधुनिक दौर में किसान अपने खेतों में यूरिया, डीएपी खाद डालकर खेती कर रहे हैं, इससे खेतों की पैदावार कम होती जा रही है. वहीं खेतों में पैदा होने वाले अनाज को खाकर नई-नई बीमारियां जन्म ले रही हैं. ऐसे में बुंदेलखंड के महोबा जिले में एक जागरूक किसान जैविक खाद बनाकर मिसाल पेश की है.

देखें वीडियो.

कमा रहा है अच्छा मुनाफा
महोबा जिले के भान प्रताप जैविक खाद बनाकर न सिर्फ अपने खेतों में डाल रहे हैं, बल्कि वह अपने परिवार को जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण देते हैं. इस खाद को बेचकर परिवार अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहा है. भान प्रताप का कहना है कि पहले किसान खेती करता था और हर किसान के घर जानवर हुआ करते थे. किसान जानवरों के गोबर से खाद बनाता था और उस खाद का उपयोग खेतों में किया जाता था, जिससे पैदावार अच्छी होती थी और सेहत के लिए भी लाभकारी होता था.

ऐसे बनती है जैविक खाद
अब किसानों ने जानवर रखना बंद कर दिया है और मशीनरी से खेती कर केमिकल युक्त खाद का प्रयोग करते हैं. इससे जमीन बंजर होती जा रही है, लेकिन भान प्रताप से प्रेरित होकर किसान एक बार फिर से जैविक खेती की ओर लौटने लगे हैं. जैविक खाद एक देशी प्रक्रिया है. पहले गड्डा खोदकर खाद बनती थी, अब वर्मी खाद पद्धति से बनाते हैं, जिसमें गोबर, नीम की पत्ती, गोमूत्र, केचुए डालकर जैविक खाद बनाई जाती है.

कौशल विकास योजना से ली ट्रेनिंग
उनका कहना है कि फसलों के लिए गोमूत्र बहुत लाभदायक है. यदि आप खेती में गोमूत्र का छिड़काव करते हैं तो फसल में किसी प्रकार के रोग नहीं लग सकता. जब से यूरिया खेतों में डालना शुरू किया, तभी से बीमारियों ने जन्म लेना शुरू किया है. इसके लिए उन्होंने हरिद्वार में कौशल विकास योजना से ट्रेंनिग ली है.

यह भी पढ़ें- किसानों के लिए कारगार साबित हो रहा फसल सुरक्षा कवच, आय में हो रहा इजाफा

जैविक खाद बनाने के लिए जोड़े हैं सात समूह
इसके अलावा यदि गाय के मट्ठा को 15 दिनों के लिए गड्ढे में दबा दें. उसके बाद आपकी फसल में किसी भी प्रकार के कीड़े लगे हों, उस फसल पर इसका छिड़काव करें, तो कीड़े नहीं बचेंगे. जैविक खाद बनाने के लिए भान प्रताप ने सात समूहों को जोड़ा है. एक समूह में 50 लोग होते हैं.

जिला कृषि अधिकारी ने दी जानकारी
जिला कृषि अधिकारी वीर प्रताप सिंह ने बताया कि भान प्रताप राजपूत और उनका परिवार जैविक खाद बनाते हैं. वह आसपास के किसानों को जैविक खाद बनाने की विधि व जैविक खेती करने के बारे में ट्रेनिंग भी देते हैं. यह पतंजलि की तरफ से ट्रेनर का भी काम कर रहे हैं.

रासायनिक खेती से घटती है उर्वरक क्षमता
वीर प्रताप सिंह ने बताया कि रासायनिक खेती से खेतों की उर्वरता क्षमता कम हो जाती है. वहीं जैविक खाद के प्रयोग से 3 साल में अगर 6 फसल लेते हैं या 9 फसल लेते हैं तो लगातार जमीन को 16 तत्व की जरूरत रहती है, वह लगातार मिलते हैं. इससे किसान साल में 3 से 4 फसलों की इनकम कर लेता है. वहीं अन्य किसानों को भी जानकारी देकर जैविक खेती के लिए प्रेरित करता है.

महोबा: आधुनिक दौर में किसान अपने खेतों में यूरिया, डीएपी खाद डालकर खेती कर रहे हैं, इससे खेतों की पैदावार कम होती जा रही है. वहीं खेतों में पैदा होने वाले अनाज को खाकर नई-नई बीमारियां जन्म ले रही हैं. ऐसे में बुंदेलखंड के महोबा जिले में एक जागरूक किसान जैविक खाद बनाकर मिसाल पेश की है.

देखें वीडियो.

कमा रहा है अच्छा मुनाफा
महोबा जिले के भान प्रताप जैविक खाद बनाकर न सिर्फ अपने खेतों में डाल रहे हैं, बल्कि वह अपने परिवार को जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण देते हैं. इस खाद को बेचकर परिवार अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहा है. भान प्रताप का कहना है कि पहले किसान खेती करता था और हर किसान के घर जानवर हुआ करते थे. किसान जानवरों के गोबर से खाद बनाता था और उस खाद का उपयोग खेतों में किया जाता था, जिससे पैदावार अच्छी होती थी और सेहत के लिए भी लाभकारी होता था.

ऐसे बनती है जैविक खाद
अब किसानों ने जानवर रखना बंद कर दिया है और मशीनरी से खेती कर केमिकल युक्त खाद का प्रयोग करते हैं. इससे जमीन बंजर होती जा रही है, लेकिन भान प्रताप से प्रेरित होकर किसान एक बार फिर से जैविक खेती की ओर लौटने लगे हैं. जैविक खाद एक देशी प्रक्रिया है. पहले गड्डा खोदकर खाद बनती थी, अब वर्मी खाद पद्धति से बनाते हैं, जिसमें गोबर, नीम की पत्ती, गोमूत्र, केचुए डालकर जैविक खाद बनाई जाती है.

कौशल विकास योजना से ली ट्रेनिंग
उनका कहना है कि फसलों के लिए गोमूत्र बहुत लाभदायक है. यदि आप खेती में गोमूत्र का छिड़काव करते हैं तो फसल में किसी प्रकार के रोग नहीं लग सकता. जब से यूरिया खेतों में डालना शुरू किया, तभी से बीमारियों ने जन्म लेना शुरू किया है. इसके लिए उन्होंने हरिद्वार में कौशल विकास योजना से ट्रेंनिग ली है.

यह भी पढ़ें- किसानों के लिए कारगार साबित हो रहा फसल सुरक्षा कवच, आय में हो रहा इजाफा

जैविक खाद बनाने के लिए जोड़े हैं सात समूह
इसके अलावा यदि गाय के मट्ठा को 15 दिनों के लिए गड्ढे में दबा दें. उसके बाद आपकी फसल में किसी भी प्रकार के कीड़े लगे हों, उस फसल पर इसका छिड़काव करें, तो कीड़े नहीं बचेंगे. जैविक खाद बनाने के लिए भान प्रताप ने सात समूहों को जोड़ा है. एक समूह में 50 लोग होते हैं.

जिला कृषि अधिकारी ने दी जानकारी
जिला कृषि अधिकारी वीर प्रताप सिंह ने बताया कि भान प्रताप राजपूत और उनका परिवार जैविक खाद बनाते हैं. वह आसपास के किसानों को जैविक खाद बनाने की विधि व जैविक खेती करने के बारे में ट्रेनिंग भी देते हैं. यह पतंजलि की तरफ से ट्रेनर का भी काम कर रहे हैं.

रासायनिक खेती से घटती है उर्वरक क्षमता
वीर प्रताप सिंह ने बताया कि रासायनिक खेती से खेतों की उर्वरता क्षमता कम हो जाती है. वहीं जैविक खाद के प्रयोग से 3 साल में अगर 6 फसल लेते हैं या 9 फसल लेते हैं तो लगातार जमीन को 16 तत्व की जरूरत रहती है, वह लगातार मिलते हैं. इससे किसान साल में 3 से 4 फसलों की इनकम कर लेता है. वहीं अन्य किसानों को भी जानकारी देकर जैविक खेती के लिए प्रेरित करता है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.