महोबा: जिले में एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को फावड़ा से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की वजह छोटे भाई की शादी से जुड़ी बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर कातिल भाई को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
मामला खन्ना थाना क्षेत्र के खीरुही गांव का है. यहां कालका प्रसाद ने अपने सगे छोटे भाई राजाबाबू पर फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इसके पहले शराब के नशे में दोनों भाइयों में शादी को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान गुस्से में बड़े भाई ने फावड़े से हमला कर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया.
मृतक राजाबाबू ग्वालियर में ईंट-भट्टे पर काम करता था. वह पांच दिन पहले ही अपने घर आया था. इसी बीच उसने अपनी शादी को लेकर मां से लड़ाई शुरू कर दी. घटना से दो दिन पहले मां शिवकली अपने मायके चली गई. इसके बाद वह अपने बड़े भाई से झगड़ा करने लगा. देर शाम दोनों भाइयों ने बैठकर शराब पी और फिर दोनों में शादी को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. विवाद के दौरान गुस्से में आकर बड़े भाई ने फावड़े से राजाबाबू पर हमला कर दिया, जिससे राजाबाबू की मौत हो गई.
खन्ना थाना क्षेत्र के खीरुही गांव निवासी राजाबाबू और कालका प्रसाद दोनों सगे भाई है. सोमवार रात को दोनों ने बैठकर शराब पी और राजाबाबू की शादी को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया. इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई के गले में फावड़ा मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-मणिलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक