ETV Bharat / state

महोबा: बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने की गर्भवती महिला की मदद - महिला जिला अस्पताल

यूपी के महोबा जिले में एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती की भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने मदद की. बताया जा रहा है कि गर्भवती कई घंटे तक अस्पताल की फर्श पर पड़ी तड़प रही थी, लेकिन किसी भी अस्पताल स्टॉफ ने महिला की मदद नहीं की. विधायक के मामले में हस्तक्षेप करने के बाद महिला का इलाज शुरू हुआ.

बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने की गर्भवती महिला की मदद
बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने की गर्भवती महिला की मदद
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:18 PM IST

महोबा: जिले में कोरोना पॉजिटिव एक गर्भवती महिला अस्पताल की फर्श पड़ी दर्द से कराहती रही, लेकिन डॉक्टरों और जिला महिला अस्पताल प्रशासन ने महिला को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद सूचना पर भाजपा विधायक ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल डॉक्टर सहित अस्पताल स्टाफ महिला का इलाज शुरु किया.

जानकारी देते बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत.
मामला महोबा महिला जिला अस्पताल का है, जहां मुख्यालय के रायकोट मुहाल की रहने वाली एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसी बीच उसके पेट मे तेज दर्द शुरू हो गया. परिजनों द्वारा इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण वह चौबीस घंटे तक अस्पताल की फर्श पर पड़ी रही. इस दौरान न तो किसी डॉक्टर ने उसकी सुध ली और न ही किसी अस्पताल के स्टाफ ने. दर्द से कराह रही गर्भवती के संकट मोचन बने भाजपा से चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत अचानक जिला अस्पताल पहुंचे. महिला को देखकर उसकी आपबीती सुनकर उन्होंने डॉक्टरों को फटकार लगाई, जिसके बाद डॉक्टर और स्टाफ ने आनन-फानन में पीपीई किट पहनकर महिला को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया.

डॉक्टर ने महिला को भर्ती कर नॉर्मल डिलीवरी कराने का प्रयास शुरू कर दिया है और यदि कोविड है तो इसके लिए भी सरकार ने गाइड लाइन निकाली है. बांदा में ऑपरेशन के लिए ओटी बनी हुई है, जिसे यह लोग सुरक्षित भेजेंगे. हमारे यहां वैसे भी डॉक्टरों की कमी है, इसलिए इनका थोड़ा सपोर्ट करना ही पड़ेगा.
ब्रजभूषण राजपूत, भाजपा विधायक

महोबा: जिले में कोरोना पॉजिटिव एक गर्भवती महिला अस्पताल की फर्श पड़ी दर्द से कराहती रही, लेकिन डॉक्टरों और जिला महिला अस्पताल प्रशासन ने महिला को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद सूचना पर भाजपा विधायक ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल डॉक्टर सहित अस्पताल स्टाफ महिला का इलाज शुरु किया.

जानकारी देते बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत.
मामला महोबा महिला जिला अस्पताल का है, जहां मुख्यालय के रायकोट मुहाल की रहने वाली एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसी बीच उसके पेट मे तेज दर्द शुरू हो गया. परिजनों द्वारा इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण वह चौबीस घंटे तक अस्पताल की फर्श पर पड़ी रही. इस दौरान न तो किसी डॉक्टर ने उसकी सुध ली और न ही किसी अस्पताल के स्टाफ ने. दर्द से कराह रही गर्भवती के संकट मोचन बने भाजपा से चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत अचानक जिला अस्पताल पहुंचे. महिला को देखकर उसकी आपबीती सुनकर उन्होंने डॉक्टरों को फटकार लगाई, जिसके बाद डॉक्टर और स्टाफ ने आनन-फानन में पीपीई किट पहनकर महिला को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया.

डॉक्टर ने महिला को भर्ती कर नॉर्मल डिलीवरी कराने का प्रयास शुरू कर दिया है और यदि कोविड है तो इसके लिए भी सरकार ने गाइड लाइन निकाली है. बांदा में ऑपरेशन के लिए ओटी बनी हुई है, जिसे यह लोग सुरक्षित भेजेंगे. हमारे यहां वैसे भी डॉक्टरों की कमी है, इसलिए इनका थोड़ा सपोर्ट करना ही पड़ेगा.
ब्रजभूषण राजपूत, भाजपा विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.