ETV Bharat / state

जानिए..महोबा के वो तीन कार सेवक जो 30 साल बाद भी नहीं लौटे घर - up news

अयोध्या में पांच अगस्त को पीएम मोदी राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे. इसको लेकर देश भर में तैयारियां चल रही हैं. इस मौके पर लोग अपने-अपने तरीके से खुशी जाहिर कर रहे हैं. महोबा के पवा गांव में लोगों ने राम धुन गाकर खुशी जाहिर की और कारसेवकों के बलिदान पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

etv bharat
महोबा में ग्रामीणों ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर खुशी जाहिर की
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 1:53 PM IST

महोबाः अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पांच अगस्त को पीएम मोदी श्री राम मंदिर का भूमि पूजन करने अयोध्या जा रहे हैं. राम मंदिर के होने वाले भूमि पूजन को लेकर देश भर में खुशी का माहौल बना हुआ है. ऐसे माहौल में महोबा जिले के पवा गांव में लोगों ने राम धुन गाकर खुशी जाहिर की है. साथ ही तीस वर्ष पूर्व श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल होने वाले कार सेवकों को याद किया.

महोबा में ग्रामीणों ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर खुशी जाहिर की.

स्थानीय लोगों ने बताया कि राम जन्मभूमि के लिए कार सेवा करने यहां से 11 सदस्यों की टीम गई थी. जिले के पवा गांव से इन 11 कारसेवकों में 3 कार सेवक आज तक अपने घर लौटकर नहीं आए. जिनमें दो सगे भाई लक्ष्मण सिंह, रूप सिंह और शिवदयाल अनुरागी कार सेवकों का नाम शामिल है. ग्रामीणों का कहना है कि राम मंदिर बनने की खुशी में वह सारे गम भुलाकर राम नाम का जाप कर रहे हैं.

खिलावन ने बताया कि सन 1990 में कार सेवा करने उनके पिता रूप सिंह, और चाचा लक्ष्मण सिंह गए थे. तीस साल बाद भी अयोध्या में कार सेवा करने गए वो तीनों लोग आज तक वापस नहीं लौटे. अब 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी श्री राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन करने जा रहे हैं. ऐसे में अपने पिता के बलिदान पर गर्व महसूस करते हुए हम सभी लोग रामधुन कर रहे हैं. हम लोगों को बहुत खुशी है कि हमारे साथियों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया.

इसे पढ़ें- अयोध्या में कल PM मोदी करेंगे 3 घंटे प्रवास, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

महोबाः अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पांच अगस्त को पीएम मोदी श्री राम मंदिर का भूमि पूजन करने अयोध्या जा रहे हैं. राम मंदिर के होने वाले भूमि पूजन को लेकर देश भर में खुशी का माहौल बना हुआ है. ऐसे माहौल में महोबा जिले के पवा गांव में लोगों ने राम धुन गाकर खुशी जाहिर की है. साथ ही तीस वर्ष पूर्व श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल होने वाले कार सेवकों को याद किया.

महोबा में ग्रामीणों ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर खुशी जाहिर की.

स्थानीय लोगों ने बताया कि राम जन्मभूमि के लिए कार सेवा करने यहां से 11 सदस्यों की टीम गई थी. जिले के पवा गांव से इन 11 कारसेवकों में 3 कार सेवक आज तक अपने घर लौटकर नहीं आए. जिनमें दो सगे भाई लक्ष्मण सिंह, रूप सिंह और शिवदयाल अनुरागी कार सेवकों का नाम शामिल है. ग्रामीणों का कहना है कि राम मंदिर बनने की खुशी में वह सारे गम भुलाकर राम नाम का जाप कर रहे हैं.

खिलावन ने बताया कि सन 1990 में कार सेवा करने उनके पिता रूप सिंह, और चाचा लक्ष्मण सिंह गए थे. तीस साल बाद भी अयोध्या में कार सेवा करने गए वो तीनों लोग आज तक वापस नहीं लौटे. अब 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी श्री राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन करने जा रहे हैं. ऐसे में अपने पिता के बलिदान पर गर्व महसूस करते हुए हम सभी लोग रामधुन कर रहे हैं. हम लोगों को बहुत खुशी है कि हमारे साथियों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया.

इसे पढ़ें- अयोध्या में कल PM मोदी करेंगे 3 घंटे प्रवास, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.