महराजगंज: जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गांधी उम्मीदवार सुप्रिया श्रीनेत के समर्थन में रैली को संबोधित करने पहुंची. इस दौरान मंच पर मधुमिता हत्याकांड में जेल की सजा काट रहे बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी और अलंकृता त्रिपाठी भी मौजूद रहीं.
क्या बोलीं प्रियंका गांधी..
- प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ऐसी है कि जब चुनाव आता है तो आपसे वोट मांगने आते हैं.
- जब यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहा था, तब पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि जब आप सब्जी खरीदने जाते हैं, तो धनिया मुफ्त में लेकर आते हैं. उसी तरीके से विधानसभा की सीटें हमें बोनस में दीजिए, जनता ने दिया भी, लेकिन पीएम मोदी को जनता के बोनस का तनिक भी ख्याल नहीं.
- मोदी सरकार आने के बाद नोटबंदी-जीएसटी जैसे गलत फैसलों से करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया.
- कांग्रेस गरीबों के न्याय की बात करती है, इसलिए हमने यह तय किया है कि यदि देश में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो हम गरीबों को 72 हजार सालाना की आर्थिक मदद मुहैया कराएंगे.
- प्रियंका गांधी ने अपने गंगा यात्रा के दौरान के एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि एक गांव की महिलाओं ने उनके सामने पुल बनवाने की मांग रख दिया, लेकिन उन्होंने इसके लिए अपनी हामी नहीं भरी.
- प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें डर लग रहा था कि अगर मैं अपने वादे को पूरा नहीं कर पायी, तो उनको कभी जवाब नहीं दे पाउंगी.
- प्रियंका गांधी महराजगंज की जनता से सुप्रिया सिंह श्रीनेत के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही.