महराजगंजः पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रजौड़ा पंजुम में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
परिजनों के मुताबिक शुक्रवार देर रात रजौड़ा पंजुम के गोबरहवा के पासी टोला निवासी समीर अपने दोस्त बलजीत पासवान के साथ रात दस बजे अपने खेतों से छुट्टा पशुओं को भगाने के लिए जा रहे थे. वहीं, देवीशरण सिंह व उनके लड़के रविन्द्र सिंह ने रजौड़ा पंजुम के बेलहिया टोले पर अपने सब्जी के खेत के चारों तरफ तारों की बाड़ लगाई थी. इस बाड़ में बिजली की सप्लाई दी गई थी.
पढ़ेंः झांसी में कहीं घर में घुसा पानी तो कहीं बह गई स्कूटी, एक युवक की करंट से मौत
बलजीत पासवान अपने साथियों के साथ छुट्टा पशुओं को भगाते समय इस बाड़ के करंट की चपेट में आ गए. इससे बलजीत पासवान(24) की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक समीर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में मृतक युवक की मां ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ेंः पत्नी को बचाने में पति की करंट से मौत, पत्नी की हालत गंभीर