महराजगंज: औद्योगिक क्षेत्र में संचालित राइस मिल का टैंक गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- महराजगंज तहसील के इंडस्ट्रियल एरिया में श्याम राइस मिल संचालित है.
- धान से निकल रहा चावल टैंक में स्टोर हो रहा था, तभी टैंक नीचे गिर गया.
- काम कर रहे मजदूर अवधराम और महादेव उसके नीचे दब गए.
- आसपास के लोगों ने दोनों मजदूरों को नीचे से निकाला लेकिन तब तक अवधराम की मौत हो चुकी थी. वहीं महादेव की हालत गंभीर है.उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हादसा होते ही मिल प्रबंधन मौके से गायब हो गया.
जब हादसे के बारे में पुलिस को सूचना मिली तो वे भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने अवधराम को मृत घोषित कर दिया.
सियाराम, मृतक का भाई