महराजगंज: कोरोना वायरस का असर सीमा पर पर्यटन व्यवसाय पर बुरी तरह पड़ा है. सीमा पर पर्यटकों की संख्या कम होने के कारण बहुत से डिपो ने सोनौली से चलने वाली अपनी रोडवेज बसों को रोक दिया है.
सोनौली बस स्टेशन से हर दिन 23 डिपो की 98 रोडवेज बसें चलती थीं, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण 19 बसों को बंद कर दिया गया और 79 बसों का ही संचालन हुआ. रोडवेज के विभागीय आंकड़े के अनुसार सोनौली डिपो से हर दिन आठ हजार के आसपास यात्रियों का आवागमन होता है. महानगरों के लिए भी सोनौली से सीधी बस सेवा है, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने से कई बसे बंद हो गई हैं.
स्थिति सामान्य होने के बाद ही इन बसों को शुरू किया जाएगा. रोडवेज के परिचालक का कहना है कि कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या में बेहद कमी आई है. विदेशी पर्यटकों का आगमन पहले से ही बंद था और अब नेपाली यात्री भी न के बराबर आ रहे हैं. सोनौली डिपो से फिलहाल आगरा फोर्ट, मथुरा, लोनी, साहिबाबाद, आलमबाग, सोनौली, गोरखपुर, राप्तीनगर, महराजगंज और बस्ती डिपो की बसें चल रही हैं.
इसे भी पढ़ें:- महराजगंज: राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने गिनाईं सरकार की 3 साल की उपलब्धियां