महराजगंज: नेपाल से भारत लौट रहे थाईलैंड के दो पर्यटकों को सोनौली इमिग्रेशन के अधिकारियों ने नेपाल वापस भेज दिया है. दोनों पर्यटक बीते शनिवार को 250 पर्यटकों के दल के साथ भारत से लुम्बनी नेपाल दर्शन के लिए गए थे.
दर्शन कर वापस भारत आने पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने दोनों पर्यटक कितिस्क और प्रानिशा को नेपाल वापस भेज दिया है. इमिग्रेशन अधिकारियों का कहना कि भारत सरकार के निर्देश पर चीन से लौटे किसी भी यात्री को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- रामपुरः तलाक के बाद पत्नी को मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाया, हालत गंभीर