महराजगंज: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जिले की दीक्षा पांडेय ने प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त करके जिले का मान बढ़ाया है. 94.50 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद दीक्षा पांडेय ने ईटीवी भारत से कहा कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. इस सपने को साकार करने के लिए वह नियमित 15 से 16 घंटे पढ़ती हैं.
कार्मल इंटर कॉलेज धनेवा धनेई की हाईस्कूल की छात्रा दीक्षा पांडेय के पिता पंकज कुमार पांडेय जिला कारागार में हेड कांस्टेबल हैं. दीक्षा पांडेय की इस सफलता से उसके माता-पिता के आंखों में खुशी के आंसू आ गए. मां ने इसे मेहनत का फल बताया तो पिता ने कहा कि बेटी ने नाम रोशन किया.
मूल रूप से देवरिया जिले के मधवापरु गांव के रहने वाले पंकज पांडेय की बेटी दीक्षा पांडेय तीन बहन और एक भाई में दूसरे नंबर की है. उसकी एक बहन साक्षी पांडेय ने भी दीक्षा के साथ ही इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा दी थी और उसे 88.3 प्रतिशत अंक मिला है, जबकि बड़ी बहन शिक्षा पांडेय डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है.
दीक्षा पांडेय ने बताया कि उसने केवल गणित विषय की कोचिंग की. अब वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहती है. उसे क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है. दीक्षा ने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता पंकज कुमार पांडेय और माता प्रतिभा पांडेय सहित स्कूल के गुरुओं को दिया. उन्होंने कहा कि शुरू से ही दिल और दिमाग लगाकर पढ़ाई की जाए तो कोई भी परीक्षा बड़ी नहीं हो सकती.
ये भी पढ़ें- महराजगंज: जब गांधीजी के आह्वान पर पूरा क्षेत्र असहयोग आंदोलन में कूद पड़ा