महराजगंज: जिले में रोडवेज बाबू को पान खाकर सड़क पर थूकना महंगा पड़ गया. एसडीएम ने रोडवेज बाबू से गंदे स्थान को साफ करवाया और आर्थिक जुर्माने के तौर पर पंद्रह सौ रुपये का चालान भी काटा.
जिले के नौतनवा एसडीएम जसधीर सिंह रूटीन चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान एक रोडवेज डिपो के बाबू बाइक से जाते वक्त सड़क पर थूक दिए. इस पर एसडीएम की नजर पड़ गई और उन्होंने रोडवेज बाबू को रोक लिया.
इसके बाद एसडीएम ने उन्हें नियम का पाठ पढ़ाते हुए कड़ी फटकार लगाई. एसडीएम ने रोडवेज बाबू से ही गंदे स्थान को साफ करवाया और जुर्माने के तौर पर पंद्रह सौ रुपये का चालान भी काटा.
एसडीएम ने सड़क पर थूकने वाले बाबू को भविष्य में इस तरह की हिमाकत नहीं करने की चेतावनी भी दी. वहीं एसडीएम द्वारा सरकारी कर्मचारी पर की गई इस कार्रवाई की सभी ने प्रशंसा की. एसडीएम ने बताया कि जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसी के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- महराजगंज में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज