ETV Bharat / state

कोटा में तैयारी कर रहे महराजगंज के युवक ने की आत्महत्या, बैंक का कर्ज न चुका पाने से था परेशान - छात्र कोट नीट तैयारी आत्महत्या

कोटा में तैयारी करने गए महराजगंज के युवक ने जान (Maharajganj student Kota suicide) दे दी. छात्र अपने पिता के कर्ज को लेकर परेशान चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोटा में महराजगंज के छात्र ने आत्महत्या कर ली.
कोटा में महराजगंज के छात्र ने आत्महत्या कर ली.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 7:03 PM IST

कोटा में महराजगंज के छात्र ने आत्महत्या कर ली.

महराजगंज : जिले के घुघली थाना क्षेत्र के मटकोपा निवासी तनवीर खान कोटा में तैयारी कर रहा था. उसके पिता और बहन भी उसके साथ ही रहते थे. बुधवार की दोपहर तनवीर ने आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में मिला. गुरुवार को पिता और बहन शव को लेकर गांव पहुंचे. इसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि छात्र के पिता ने बैंक से कर्ज ले रखा था. समय से लोन न चुकाने पर बैंक से बार-बार फोन आ रहा था. इससे छात्र परेशान चल रहा था.

लॉकडाउन में बंद हो गई फैक्ट्री : घुघली थाना प्रभारी नीरज रॉय ने बताया कि मटकोपा निवासी मोहम्मद हुसैन ने कोरोना काल के पहले बैंक से कर्ज लेकर गांव में ही सरसों के तेल पेराई की फैक्ट्री लगाई थी. लॉकडाउन में फैक्ट्री बंद हो गई. इसके बाद पैसे की किल्लत होने लगी. इसके बाद मोहम्मद हुसैन बेटे तनवीर खान (19) और बेटी ताहीदा खान (16) को लेकर कोटा चले गए. वहां उमंग एकेडमी में दोनों तैयारी करने लगे. दोनों नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.

तनवीर खान की फाइल फोटो.
तनवीर खान की फाइल फोटो.

बैंक वाले बना रहे थे दबाव : इस बीच बैंक से लिया कर्ज न चुकाने पर वहां से रिकवरी टीम फोन कर दबाव बनाने लगी. इसी बात को लेकर तनवीर परेशान रहता था. इससे वह बीमार भी हो गया. बुधवार को कमरे में उसने आत्महत्या कर ली. गुरुवार को पिता व बहन तनवीर के शव को लेकर गांव पहुंचे. इसके बाद एसबीआई पहुंच शव को गेट के सामने रखकर हंगामा किया. बैंक की रिकवरी टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया. घुघली पुलिस ने परिजनों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया. इसके बाद परिजन शव को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए चले गए.

सबसे बड़ा बेटा था तनवीर खान : कोटा में नीट की तैयारी कर रहा तनवीर खान (19) घर का सबसे बड़ा बेटा था. उसके बाद ताहिदा खान (16), जबकि तीसरे नंबर पर आदिल (14) और छोटी बहन रोजी (12) हैं. तनवीर की मौत से पूरा गांव गमगीन है. बड़े बेटी की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : बीएचयू में बढ़ रहे आत्महत्या के केस, मानसिक तनाव में धैर्य खो रहे छात्र, चिकित्सक की इन बातों का रखें ध्यान

सुसाइड की सबसे बड़ी वजह डिप्रेशन, ज्यादातर युवा कर रहे आत्महत्या, जानें क्या कहते हैं मनोचिकित्सक

कोटा में महराजगंज के छात्र ने आत्महत्या कर ली.

महराजगंज : जिले के घुघली थाना क्षेत्र के मटकोपा निवासी तनवीर खान कोटा में तैयारी कर रहा था. उसके पिता और बहन भी उसके साथ ही रहते थे. बुधवार की दोपहर तनवीर ने आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में मिला. गुरुवार को पिता और बहन शव को लेकर गांव पहुंचे. इसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि छात्र के पिता ने बैंक से कर्ज ले रखा था. समय से लोन न चुकाने पर बैंक से बार-बार फोन आ रहा था. इससे छात्र परेशान चल रहा था.

लॉकडाउन में बंद हो गई फैक्ट्री : घुघली थाना प्रभारी नीरज रॉय ने बताया कि मटकोपा निवासी मोहम्मद हुसैन ने कोरोना काल के पहले बैंक से कर्ज लेकर गांव में ही सरसों के तेल पेराई की फैक्ट्री लगाई थी. लॉकडाउन में फैक्ट्री बंद हो गई. इसके बाद पैसे की किल्लत होने लगी. इसके बाद मोहम्मद हुसैन बेटे तनवीर खान (19) और बेटी ताहीदा खान (16) को लेकर कोटा चले गए. वहां उमंग एकेडमी में दोनों तैयारी करने लगे. दोनों नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.

तनवीर खान की फाइल फोटो.
तनवीर खान की फाइल फोटो.

बैंक वाले बना रहे थे दबाव : इस बीच बैंक से लिया कर्ज न चुकाने पर वहां से रिकवरी टीम फोन कर दबाव बनाने लगी. इसी बात को लेकर तनवीर परेशान रहता था. इससे वह बीमार भी हो गया. बुधवार को कमरे में उसने आत्महत्या कर ली. गुरुवार को पिता व बहन तनवीर के शव को लेकर गांव पहुंचे. इसके बाद एसबीआई पहुंच शव को गेट के सामने रखकर हंगामा किया. बैंक की रिकवरी टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया. घुघली पुलिस ने परिजनों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया. इसके बाद परिजन शव को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए चले गए.

सबसे बड़ा बेटा था तनवीर खान : कोटा में नीट की तैयारी कर रहा तनवीर खान (19) घर का सबसे बड़ा बेटा था. उसके बाद ताहिदा खान (16), जबकि तीसरे नंबर पर आदिल (14) और छोटी बहन रोजी (12) हैं. तनवीर की मौत से पूरा गांव गमगीन है. बड़े बेटी की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : बीएचयू में बढ़ रहे आत्महत्या के केस, मानसिक तनाव में धैर्य खो रहे छात्र, चिकित्सक की इन बातों का रखें ध्यान

सुसाइड की सबसे बड़ी वजह डिप्रेशन, ज्यादातर युवा कर रहे आत्महत्या, जानें क्या कहते हैं मनोचिकित्सक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.