ETV Bharat / state

अंडे के रुपये देने के विवाद में तीन चचेरे भाइयों ने गला रेतकर किशोर को मार डाला, शव को खेत में छिपाया - अंडे के विवाद में किशोर की हत्या

महाराजगंज में अंडे के 115 रुपए के लेनदेन में एक किशोर की गला रेतकर हत्या (Maharajganj teenage murder) कर दी गई. आरोपियों ने हत्या के बाद शव को खेत में छिपा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने किशोर के शव को बरामद कर लिया है.
पुलिस ने किशोर के शव को बरामद कर लिया है.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 9:06 PM IST

पुलिस ने किशोर के शव को बरामद कर लिया है.

महाराजगंज : जिले के घुघली थाना क्षेत्र में 15 साल के एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात को तीन चचेरे भाइयों ने अंजाम दिया. किशोर गुरुवार से अपने घर से गायब था. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. किशोर की लाश एक खेत से बरामद की गई. वारदात के पीछे का कारण 115 रुपये के अंडे का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुकान पर अंडे खाने पहुंचे थे सभी : पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि किशोर चंदन घुघली के वार्ड नंबर 10 का रहने वाला था. गुरुवार की शाम को वह अहिरौली गांव के रहने वाले श्याम शर्मा, सनी शर्मा और एक अन्य के साथ दुकान पर अंडे खाने पहुंचा था. तीनों चचेरे भाई हैं. चारों ने वहां अंडे खाए. चारों को दुकानदार को अंडे के 115 रुपये देने थे. इसे लेकर विवाद हो गया. इसके बाद श्याम शर्मा, सनी शर्मा और एक नाबालिग समेत तीनों चंदन को लेकर कोठीभार इलाके के अहिरौली गांव में पहुंचे. वहां गला रेतकर चंदन को मार डाला. इसके बाद शव को गंडक नदी के किनारे केले के खेत में छिपा दिया.

पूछताछ में आरोपी ने उगले राज : चंदन के घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. शनिवार को परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने श्याम शर्मा के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने श्याम को पकड़ लिया. उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात में शामिल अपने दो अन्य चचेरे भाइयों के नाम भी पुलिस को बता दिए. इसके बाद पुलिस ने सनी शर्मा को भी पकड़ लिया. आरोपी किशोर को भी हिरासत में लिया गया है.

पुलिस कर रही जांच : रविवार की सुबह पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चंदन के शव को बरामद कर लिया. एसपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. पीएम रिपोर्ट और साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : युवक को धर्म भाई बनना पड़ा भारी, लड़की के भाईयों ने चाकुओं से गोदकर की हत्या

आगरा में महिला मित्र की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल करने पर छात्र की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने किशोर के शव को बरामद कर लिया है.

महाराजगंज : जिले के घुघली थाना क्षेत्र में 15 साल के एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात को तीन चचेरे भाइयों ने अंजाम दिया. किशोर गुरुवार से अपने घर से गायब था. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. किशोर की लाश एक खेत से बरामद की गई. वारदात के पीछे का कारण 115 रुपये के अंडे का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुकान पर अंडे खाने पहुंचे थे सभी : पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि किशोर चंदन घुघली के वार्ड नंबर 10 का रहने वाला था. गुरुवार की शाम को वह अहिरौली गांव के रहने वाले श्याम शर्मा, सनी शर्मा और एक अन्य के साथ दुकान पर अंडे खाने पहुंचा था. तीनों चचेरे भाई हैं. चारों ने वहां अंडे खाए. चारों को दुकानदार को अंडे के 115 रुपये देने थे. इसे लेकर विवाद हो गया. इसके बाद श्याम शर्मा, सनी शर्मा और एक नाबालिग समेत तीनों चंदन को लेकर कोठीभार इलाके के अहिरौली गांव में पहुंचे. वहां गला रेतकर चंदन को मार डाला. इसके बाद शव को गंडक नदी के किनारे केले के खेत में छिपा दिया.

पूछताछ में आरोपी ने उगले राज : चंदन के घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. शनिवार को परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने श्याम शर्मा के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने श्याम को पकड़ लिया. उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात में शामिल अपने दो अन्य चचेरे भाइयों के नाम भी पुलिस को बता दिए. इसके बाद पुलिस ने सनी शर्मा को भी पकड़ लिया. आरोपी किशोर को भी हिरासत में लिया गया है.

पुलिस कर रही जांच : रविवार की सुबह पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चंदन के शव को बरामद कर लिया. एसपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. पीएम रिपोर्ट और साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : युवक को धर्म भाई बनना पड़ा भारी, लड़की के भाईयों ने चाकुओं से गोदकर की हत्या

आगरा में महिला मित्र की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल करने पर छात्र की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.