महराजगंजः जिले में शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे 2 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए बीएसएए ने आदेश भी दिया है. जिसके बाद से विभाग में हड़ंकप मचा हुआ है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ द्वारा किए गए जांच में शिक्षकों की फर्जीवाड़े की बात सामने आई थी. इसके बाद दोनों शिक्षकों को बर्खास्त करते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. पहला आरोपी रामबचन नौतनवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जहरी विशुनपुरा में तैनात था. जो कि आजमगढ़ के मार्टिनगंज ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय सिंगरौली में तैनात शिक्षक रामबचन के नाम, पता और प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा था.
ये भी पढ़ेंः STF arrested fraudster : देश के बड़े अस्पतालों का डॉक्टर बन की लाखों की ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
वहीं, दूसरा आरोपी बृजमनगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय करजही में तैनात था. जो बलिया जिले के हनुमानगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पोखरिया पर तैनात बृजेश कुमार के नाम, पता और प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा था. दोनों शिक्षकों के बाद प्रमाण पत्रों के बाद उनको अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया था. लेकिन दोनों शिक्षक जांच के दौरान उपस्थित नहीं हुए. जिसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी है.
ये भी पढ़ेंः Swabhiman Bachao Rally : कड़ाके की सर्दी में हुई शिक्षामित्र स्वाभिमान बचाओ रैली