महराजगंज: जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने रविवार को न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरन्दरपुर में आरोग्य मेले का उद्घाटन किया. वहीं प्रभारी मंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर नन्हे बच्चों को अन्नप्राशन के साथ गोदभराई का कार्य भी किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण का कार्यक्रम पूर्वांचल के 18 जिलों में चल रहा है.
इस कार्यक्रम से प्रत्येक समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य को स्वस्थ रखना है और संचारी रोग के नियत्रण के लिए प्रति घर को शौचालय दिया गया है. इससे गन्दगी से निजात मिलेगी तथा गाव में साफ-सफाई और मच्छरों से बचाव हेतु जानकारी भी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-महराजगंज: डिप्टी CM ने किया 310 करोड़ की 131 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के द्वारा सरकार प्रदेश में संचारी रोग से निजात दिलाने के लिए कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक कर और पुरानी बीमारी को खत्म करने का प्रयास कर रही है.
-उपेंद्र तिवारी, प्रभारी मंत्री