महराजगंज: कोरोना वायरस को लेकर महराजगंज जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. लॉक डाउन और कोरोना वायरस से बचाव पर लोगों को संदेश देते हुए डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने कहा है कि महराजगंज जिला लॉक डाउन नहीं है. भ्रामक खबरों को प्रचारित और प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जनपद में स्थापित साइबर क्राइम सेल द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है.
डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सावधानियां बरतें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं प्रशासन ने रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अन्य दुकानों को बंद रखने की अपील भी की है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए डीएम ने भारत-नेपाल सीमा को सील करने का भी निर्देश जारी कर दिया है. सीमा पर किसी भी देश से नागरिकों की कोई आवाजाही नहीं होगी. डीएम के निर्देश पर पूरे भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें- महराजगंज: फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए भारत-नेपाल की सीमा को किया सील